जयपुर। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। उनको प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पद से हटाया है। सुएला ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सही तरह से एक्शन नहीं लिया और उनके प्रति बहुत अधिक उदार बनी रही।ब्रिटिस सरकार के मुताबिक ब्रेवरमैन ने सोमवार को कैबिनेट फेरबदल के तहत अपना पद त्याग दिया। सुनक पर ब्रेवरमैन को पद से हटाने का दबाव बढ़ रहा था। आपको बता दें कि ब्रेवरमैन ने इजरायल-हमास संघर्ष के वक्त लंदन में हुए प्रदर्शनों के दौरान फिलीस्तीनियों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए मेट्रोपालिटन सिटी पुलिस पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें : भारत-अमेरिका के बीच 2+2 बैठक में चीन को धूल चटाने पर चर्चा, हो सकती है फाइटर जेट्स के इंजन और MQ9 ड्रोन को लेकर डील
आपको बता दें कि ब्रेवरमैन ने कहा था कि लंदन की पुलिस फिलिस्तीनी समर्थक भीड़ द्वारा कानून तोड़ने की अनदेखी कर रहा थी। प्रदर्शनकारियों ने गाजा में युद्ध विराम का आह्वान करने वाले प्रदर्शनकारियों को नफरत फैलाने वाले करार दिया था। इस बयान के बाद विपक्षी पार्टी के साथ ही उनकी पार्टी के भी कुछ लोग भी उनके खिलाफ हो गए और उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 50 की मृत्यु, 150 से अधिक घायल
हाल ही में डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा था कि उसे ब्रेवरमैन पर पूरा विश्वास है, लेकिन वे इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि द टाइम्स में एक ओपिनियन लेख में उसके कमेंट बिना पीएम सुनक की सहमति के बिना कैसे प्रकाशित किया। वहीं, सुनक के एक प्रवक्ता ने बताया था कि ओपिनियन लेख पीएम के विचारों से मेल नहीं खाने वाला है।