Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। 25 नवंबर मतदान दिवस भी अब बेहद नजदीक आ पहुंचा है। इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने अपनी ही पार्टी के बागी नेताओं को खुलेआम चेतावनी दे दी है।
रंधावा ने लिखा चेतावनी पत्र
सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने एक रविवार को एक पत्र के जरिए चेतावनी देते हुए लिखा है कि 'कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जिस अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। उनके खिलाफ खड़े बागी प्रत्याशी रिटायर हो जाएं, नहीं तो पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।
बागी नेताओं को दिखाया डर
रंधावा ने पत्र में लिखा है कि सभी बागी कांग्रेसी नेता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करें। वे सभी पार्टी के पक्ष में प्रचार में शामिल हो। इसी के साथ प्रदेश में कांग्रेस की फिर से सरकार बनाने में अपना योगदान देवें। रंधावा ने बागी वरिष्ठ नेताओं को चेतावनी पत्र जारी किये है।
पार्टी को हो रहा नुकसान
गौरतलब है राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया तो कई नेता जिनके टिकट कटे, वे बागी हो गए। बागी नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ ही मैदान में उतर गए। इस वजह से कांग्रेस पार्टी को काफी नुकसान दिखाई पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: विधायक 'खिलाड़ीलाल बैरवा' पर जानलेवा हमला! ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे बदमाश