Virat Kohli Record: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। विराट ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। विराट ने विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया है। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर आ गए है। विराट के बाद सचिन तेंदुलकर (49) अब दूसरे नंबर पर है।
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 50 शतक पूरे करने के लिए कुल 279 पारियां खेली है। यह उनके वनडे करियर का 291वां मैच हैं। विराट ने कीवी टीम के खिलाफ ऐतिहासिक शतक लगाते ही स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बैठे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दोनों हाथों से अभिवादन किया।
कोहली की इस विराट उपलब्धि पर दर्शकों ने भी चीयर कर उनका हौंसला बढ़ाया। Sachin Tendulkar खुद इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हैं। कोहली ने उनके सामने उनके घर में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सचिन ने 452 वनडे पारियों में 49 शतक लगाए थे।
यह भी पढ़े: Virat Kohli की बायोपिक में काम करेंगे 'रणबीर कपूर'! बोले-औरों से तो बेहतर हूं मैं