Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 'फलोदी सट्टा बाजार' (Phalodi Betting Market) का माहौल गरमाया हुआ है। तमाम अनुमान और सर्वे रिपोर्ट और दावों को खारिज कर रहा है। भाजपा ने इस बार के चुनावों में प्रदेश में कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं दिया है। इसके बाबजूद 'फलोदी सट्टा बाजार' का अनुमान कहता है कि भाजपा को इस फैसले से कोई नुकसान नहीं होगा। सट्टा बाजार में भाजपा को बहुमत दिखाई दे रहा है।
भाजपा ने इस बार वसुंधरा राजे को सीएम फेस नहीं बनाया है। कई लोगों का कहना है कि Vasundhara Raje को CM Face नहीं बनाने पर भाजपा को राजस्थान के चुनाव में नुकसान होगा। लेकिन Phalodi Satta Bazar का अनुमान और तमाम रिपोर्ट्स और दावे कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे है।
फलोदी सट्टा बाजार के दावे कह रहे है कि वसुंधरा राजे के सीएम फेस नहीं होने से भाजपा के वोट बैंक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सट्टा बाजार इन विधानसभा चुनाव में भाजपा को 110 सीटों के साथ बहुमत दिलाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी को 70 सीटों पर समेट रहा है।
वसुंधरा सीएम फेस तो सीटें बढ़ेंगी
Phalodi Satta Bazar के सटोरिये दावे कर रहे है कि यदि भाजपा अभी भी Vasundhara Raje को सीएम फेस बना देती है तो उसे मतदान में लाभ होगा। दावे के मुताबिक भाजपा को वसुंधरा राजे के सीएम फेस पर 140 सीटें मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इस दावे की ताकत 3 दिसंबर को सामने होगी।
यह भी पढ़े: फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा ऐलान! राजस्थान में इस पार्टी की बनेगी सरकार