ICC Cricket World Cup Final 2023 में चंद मिनट शेष है. इससे ठीक पहले पांच ऐसे संयोग बन रहे है जिनसे Team India की जीत तय मानी जा रही है. हम आपको World Cup 2023 और साल 2003 के World Cup के पांच ऐसे संयोग बता रहे हैं जिनके चलते भारतीय टीम विश्व चैंपियन बन सकती है.
1. भारतीय टीम इस विश्वकप में अब तक अजेय है. उसने फाइनल से पहले सभी 10 मुकाबले जीते है और अब फाइनल भी भारत की झोली में आ सकता है. वहीं साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने जब फाइनल अपने नाम किया था तो इससे पहले उसने भी लगातार 10 मैच जीते थे.
2. गौरतलब है कि जारी विश्वकप में लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी जबकि साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ग्रुप मैच में भी हराया था और फाइनल में भी पटखनी दी थी.
3. World Cup 2023 के फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीते है. जबकि साल 2003 के विश्वकप में फाइनल से पहले भारत ने भी यही कारनामा किया था.
4. साल 2003 के World Cup में Team India के विकेटकीपर राहुल द्रविड़ थे. वे एक पार्ट टाइम विकेटकीपर थे. जबकि World Cup 2023 में यह किरदार के. एल. राहुल अदा कर रहे हैं.
5. 2003 के World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय थे. महान सचिन तेंदुलकर ने तब 673 रन बनाए थे. जबकि World Cup 2023 में अब तक विराट कोहली 700 से अधिक रन बना चुके हैं.