भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरी बार World Cup Trophy जीतने का सपना टूट गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच काफी रोमांचक हुआ लेकिन Team India मैच में बिल्कुल अपने रंग में नजर नहीं आई।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ। भारत के पारी की शुरुआत करने आये शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने जरूर तेजतर्रार 47 रनों की पारी खेली। वही विराट कोहली ने 54 और राहुल ने 66 रन बनाये।
यह भी पढ़े: World Cup 2023 Final में यूज किए जा रहे 4 खास गैजेट, काम जानकर रह जाएंगे हैरान
टीम इंडिया ने जैसे-तैसे 50 ओवर पूरे किये और 240 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3, जोश हेजलवुड और पेट कमिंस ने दो-दो और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट हासिल किया। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआती तीन झटके जल्दी लगे।
लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (137 रन) और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में वापसी करवाई। मार्नस लाबुशेन (58 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (2 रन) जीत दिलाकर नाबाद लौटे। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी रन बनाये। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार World Cup Champion बनने का गौरव हासिल किया।