Rajasthan Assembly Election के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. राज्य की दो बड़ी पार्टियां Congress और BJP के साथ ही अन्य राजनैतिक दल भी जीत के लिए खूब जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी बीच चुनाव में होने वाले एक वोट के खर्च की जानकारी भी सामने आ चुकी है.
Rajasthan Assembly Election का बजट 300 करोड़ रुपये
सबसे पहले बात करते है Rajasthan Assembly Election के बजट के बारे में. तो इस बार राजस्थान चुनाव का बजट पहले की तुलना में काफी ज्यादा है. बताया जा रहा है कि चुनाव का बजट 300 करोड़ रुपये है. इसमें सभी तरह के खर्चे शामिल है.
2018 में 203 करोड़ रुपये था बजट
गौरतलब है कि साल 2018 में संपन्न हुए Rajasthan Election का बजट 203 करोड़ रुपये था. जबकि अब पांच साल बाद यह बजट 97 करोड़ रुपये बढ़कर 300 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है. बजट बढ़ने का मुख्य कारण महंगाई, चुनाव को ज्यादा पारदर्शी बनाना और जनता के लिए आधुनिक सुविधा मुहैया कराना है.
53 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र
Rajasthan में विधानसभा की 200 सीटें है. सभी सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश भर में 53 हजार मतदान केंद्र बनाए गए है. बता दें कि राजस्थान में एक ही चरण में शनिवार, 25 नवंबर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी.
एक वोट का खर्च 51 रुपये
Rajasthan Election में एक वोट का खर्च 51 रुपये आंका गया है. राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे तब प्रति वोट का खर्च 46 पैसे था जबकि अब 15वीं बार विधानसभा के Election में प्रति वोट खर्च 51 रुपये बताया जा रहा है. साल 2018 में यह खर्च 42.53 रुपये था.