जयपुर। India GDP को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसको लेकर हर किसी के चहरे खिल उठे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था ने एकबार फिर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है जिसके अनुसार भारत की जीडीपी पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई। हालांकि, फिलहाल इसकी सरकारी पुष्टि नहीं की गई है।
India GDP पर IMP की रिपोर्ट
IMP यानि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष डेटा के आधार पर सभी देशों के लिए लाइव ट्रैकिंग जीडीपी फ़ीड का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें यह बताया गया है कि भारत की वैश्विक उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण क्षण है।
भारत से सिर्फ 4.7 किमी दूर है Kartarpur Sahib, जानिए 10 बड़ी बातें
केंद्रिय मंत्री ने किया India GDP का ट्वीट
केंद्रिय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि भारतीय सकल घरेलू उत्पाद 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुका है। इनके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी वही तस्वीर शेयर की है।
India’s moment of global glory as our GDP crosses $4 Trillion.
The rise of #NewIndia under PM @narendramodi ji’s leadership is truly unparalleled.#GDP pic.twitter.com/NIV89GLNaj
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) November 19, 2023
India GDP के तहत भारत नंबर 2 पर जाएगा
मशहूर भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने भी इस उपलब्धि के लिए भारत को बधाई दी है। अडाणी ने ट्विटर पर लिखा देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में केवल 2 साल लगेंगे। उन्होंने लिखा बधाई हो, भारत। वैश्विक जीडीपी के मामले में जापान को 4.4 ट्रिलियन डॉलर और जर्मनी को 4.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा देश बनने में अभी दो साल बाकी हैं। तिरंगे की लहर जारी है! जय हिंद। 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित करें और 2026-27 तक लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।