Rajasthan Election: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है। सोमवार, 20 नवंबर को भाजपा की स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara Raje भीलवाड़ा के आसींद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजपूत, जाट व गुर्जर मतदाताओं को साधने का प्रयास किया।
कांग्रेस पर बरसी वसुंधरा राजे
राजे ने जनसभा में कहा "मैं राजपूत की बेटी हूं, जाटों की बहू और गुर्जरों की समधन हूं। इनके अलावा भी यदि मुझे कोई मिल जाता है तो मैं उसे गले लगाती हूं। मुझे मालूम है जनता के प्यार से ही हम आगे बढ़ते है।" राजे ने इस दौरान प्रदेश की Congress Sarkar पर भी जमकर जुबानी हमले किये।
यह भी पढ़े: ‘मैं अध्यक्ष बनने को तैयार था लेकिन…’ जानें क्या बोले CM गहलोत
उन्होंने कहा प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। यहां 19 बार पेपर लीक हुए है। हमने तय किया है कि भाजपा सरकार बनते ही इस तरह की बदमाशी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इन्होने हमारे बच्चों की जिंदगी को ताक पर रखने का काम किया है।'
राम मंदिर का करेंगे दर्शन
वसुंधरा राजे ने कहा 'कांग्रेस पार्टी जो भी वादा करती है वह मान लो झूठ बोल रही है। हमारी सरकार ही हर वादा पूरा करती है। राजे ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, जो अब बनकर तैयार हो गया है। हम लोग वहां जाकर दर्शन करेंगे।