नवंबर माह में दिवाली सहित कई त्यौहार होने के चलते बैंकों पर ताला लगा हुआ था. दिसंबर में भी कई दिनों तक Bank में ताले लगे रहेंगे. बैंक की आगामी माह में 18 दिनों तक छुट्टी रहेगी. आइए जानते है कि बैंक में दिसंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.
हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को रहती है छुट्टी
यह तो हम सभी जानते है कि बैंकों की छुट्टी हर रविवार होती है. दिसंबर माह में इस बार पांच रविवार आ रहे है. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते है. इस तरह से कुल 7 छुट्टियां देखने को मिल रही है.
1 दिसंबर को इन राज्यों में बैंकों की छुट्टी
1 दिसंबर का दिन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के लिए ख़ास होता है. 1 दिसंबर को राज्य उद्घाटन दिवस मनाया जाता है. इसके चलते अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंकों का अभी अवकाश रहता है.
4 दिसंबर को गोवा में बंद रहेंगे बैंक
4 दिसंबर का दिन गोवा के लिए ख़ास माना जाता है. 4 दिसंबर को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व मनाया जाता है. इसके तहत इस राज्य में बैंकों का भी अवकाश रहेगा.
12 दिसंबर को मेघालय में बंद रहेंगे बैंक
मेघालय में भी एक ख़ास दिवस के चलते 12 दिसंबर को बैंकों का अवकाश रहेगा. दरअसल इस दिन इस राज्य में पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा मनाया जाता है.
13 दिसंबर को सिक्किम में अवकाश
13 दिसंबर को सिक्किम में बैंकों का अवकाश रहेगा. इस दिन राज्य में लोसूंग/नामसूंग महोत्स्व मनाया जाता है.
18 दिसंबर को मेघालय में बंद रहेंगे बैंक
मेघालय में 18 दिसंबर को विशेष दिन के चलते बैंकों पर ताले लगे रहेंगे. इस दिन इस राज्य में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि मनाई जाती है.
19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस
19 दिसंबर से गोवा राज्य का इतिहास जुड़ा हुआ है. इस दिन को गोवा में गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. इस दिन राज्य में बैंकों की भी छुट्टी रहती है.
25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी
25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस होता है. यह त्यौहार भारत में भी बड़ी संख्या में लोग मनाते है. इस दिन देशभर में बैंकों का अवकाश रहता है.
26 दिसंबर को कई राज्यों में अवकाश
25 दिसंबर को क्रिसमस होने के चलते इसके अगले दिन 26 दिसंबर को भारत के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी होती है. इनमें मिजोरम, नागालैंड और मेघालय शामिल है.
30 दिसंबर को मेघालय में अवकाश
मेघालय में 30 दिसंबर को यू किआंग नांगबाह के चलते बैंक नहीं खुलते है. इस दिन मेघालय में बैंकों का अवकाश रहता है.