जून 2024 में T20 World Cup में भारतीय टीम कैसी होगी, ये कहना मुश्किल है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टी-20 विश्वकप 2024 में भारतीय टीम एक नए नेतृत्व के साथ टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई चयनकर्ता टी-20 विश्वकप के लिए एक युवा टीम पर विचार करेंगे।
रोहित ने BCCI से क्या बोला?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शायद ही टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए खेलते दिखाई देंगे। कुछ सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि रोहित शर्मा आगामी विश्वकप में युवाओं को मौका देने के पक्षधर है और चयनकर्ताओं को इस बात से अवगत करवा चुके है।
टी-20 से रिटायर होंगे हिटमैन!
हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि रोहित और चयनकर्ताओं के बीच क्या बातचीत हुई है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा भारतीय चयनकर्ताओं को यह बता चुके है कि वह टी-20 क्रिकेट में उनसे (रोहित शर्मा) आगे की सोच सकते है।
यह भी पढ़े: Virat Kohli की खुशखबरी शुभमन गिल की बनी आफत! पढ़े पूरा मामला
क्या खत्म होगा वनडे करियर?
यदि इन ख़बरों को सही मान लिया जाए तो सवाल यह आता है कि रोहित शर्मा का वनडे करियर क्या रहेगा? World Cup 2027 आते-आते रोहित 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका अगला वनडे विश्व कप खेलना भी मुश्किल नजर आता है। हालांकि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी है, उसमें रोहित खेल सकते है।