रमजान का पवित्र माह चल रहा है और पाकिस्तान में लोगों की जान जा रही है। वर्तमान में पाकिस्तान के आर्थिक हालात बहुत ही गंभीर हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां एक किलो आटे की कीमत 185 रुपए है। हालात को देखते हुए वहां की सरकार गरीबों को मुफ्त में आटा दे रही है। उसको लेने के लिए इतनी भीड़ होती है कि अब तक 11 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हो चुके हैं।
भारत में नहीं दिखेगा अब पाकिस्तान का ट्विटर अकाउंट
अब तक की सबसे ज्यादा महंगाई
अब 1975 के बाद से पाकिस्तान में वर्तमान मे सबसे अधिक महंगाई देखी जा रही है। जनवरी में पाकिस्तान की महंगाई दर 27.6% थी जो कि पिछले सप्ताह 47% रही।
आटे की कीमत 185रुपए किग्रा. और 1 रोटी की कीमत 40रुपए
पाकिस्तान में आर्थिक हालात बहुत ही बिगड़ चुके हैं। वहां महंगाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मात्र 1 किलो आटा इस वक्त 185 रुपए में बिक रहा है। कई लोग दुकानों से रोटियां लेकर खा रहे है लेकिन वहां भी सस्ता सौदा नहीं है। लाहौर में एक रोटी करीब 40 रुपए की मिल रही है।
Top 10 – जुड़े देश-विदेश के रोजाना अपडेट्स के लिए
मुफ्त का आटा लेने के चक्कर में जा रही जानें
पाकिस्तान सरकार ने हालातों को देखते हुए गरीबों को फ्री में आटा देने की घोषणा की है। जैसे ही लोगों को पता चलता है कि उस इलाके में आटा मिल रहा है तो वहां लोगों की भगदड़ मच जाती है। इस भगदड़ में अब तक 60 लोग घायल हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।