Rajasthan Chunav Live Updates : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर लोग पहुंचना शुरू हो गए है. राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. यूं तो हर एक सीट अपने आपमें ख़ास है और लोगों की इन पर निगाहें टिकी हुई है हालांकि हम आपको पांच ऐसी सीटों के बारे में बता रहे है जहां मुकाबला काफी तगड़ा और दिलचस्प है. इन सीटों पर नतीजों से ज्यादा प्रत्याशियों के बीच मुकाबला चर्चा में बना हुआ है.
सरदारपुरा
सरदारपुरा सूबे के मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत का विधानसभा क्षेत्र है. अशोक यहां से साल 1998 से लगातार तीन बार जीत चुके हैं. इस बार भी वे मैदान में हैं. उनके सामने भाजपा से महेंद्र सिंह राठौड़ चुनावी मैदान में हैं. दोनों के बीच मुकाबले की काफी चर्चा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav Live Updates: 199 सीटों पर हो रहा है मतदान, जानिए किसकी बनेगी सरकार
झालरापाटन
झालरापाटन विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ताल ठोंक रही हैं. वे इस सीट से साल 2003 से लगातार चुनाव जीत रही हैं. वहीं कांग्रेस से उनके सामने रामलाल चौहान लड़ रहे हैं. दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला तो नहीं है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर परिणाम क्या होता है.
टोंक
टोंक सीट से राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के इस कद्दावर नेता के सामने भाजपा ने पूर्व विधायक अजीत मेहता को टिकट दिया है. लोगों को उम्मीद है कि सचिन जीत हासिल करेंगे वहीं पूर्व विधायक होने के चलते अजीत को भी फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज, ये 5 फैक्टर करेंगे तय
नागौर
नागौर में मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है. यहां चाचा और भतीजी आमने सामने है. पहले कांग्रेस में रही ज्योति मिर्धा अब भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. जबकि कांग्रेस से महेंद्र मिर्धा मैदान में है. बता दें कि ज्योति महेंद्र की भतीजी हैं. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हबीबुर्रहमान भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
धौलपुर
धौलपुर विधानसभा सीट से जीजा और साली की बीच मुकाबला हो रहा है. इस वजह से यह एक दिलचस्प सीट बन गई है. पहले भाजपा में रही शोभारानी कुशवाहा इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं पहले कांग्रेस में रहे उनके जीजा शिवचरण कुशवाहा भाजपा प्रत्याशी हैं.