Phalodi Satta Bazar ने राजस्थान विधासनभा चुनाव 2023 के लिए हुए 25 नवंबर के मतदान के बाद नया आकलन पेश किया है। फलोदी सट्टाबाजार राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रहा है। मतदान से पहले आये अन्य दावों में भी सट्टा बाजार ने भाजपा का बहुमत दिखाया था।
मतदान के बाद बढ़ी भाजपा की सीटें!
फलोदी के सटोरिये मतदान के बाद भाजपा की सीटों में इजाफा होने का अनुमान दे रहे हैं। फलोदी सट्टा बाजार के ताजा रुझान में बीजेपी की 120 से 125 सीट तो कांग्रेस को 65-70 सीटें मिलने का अनुमान है। बाजार में बीजेपी का भाव 20 पैसा और कांग्रेस का 4-5 रुपए चल रहा है।
वसुंधरा कर सकती है बड़ा खेल
मतदान के बाद सट्टेबाज कह रहे हैं कि राजस्थान में इस बार ना कांग्रेस की सरकार है और ना ही बीजेपी। अबकी बार टूटी-फूटी सरकार आने का अनुमान है। कहा जा रहा है कि यदि Vasundhara Raje को भाजपा मुख्यमंत्री नहीं बनाती है तो वह Ashok Gehlot के साथ मिलकर सरकार चला सकती है।
यह भी पढ़े: हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका! राजस्थान में इन सीटों पर घटा वोटिंग प्रतिशत
डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार की सभी खबरें महज एक अनुमान होती है। सट्टा बाजार में चल रहे रुझानों को देखते हुए और सूत्रों से मिलती जानकारी से हम इन खबरों को सिर्फ अनुमानित सर्वे मानकर प्रकशित करते हैं। हमारा उद्देश्य किसी भी तरह की सट्टेबाजी को बढ़ावा देना नहीं हैं, यह कानूनन अपराध है।