बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ IIPA के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने अपना दूसरा डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान दिया। वहीं आईआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में विशेष संबोधन दिया।
जिस जगह से दोषी ठहराया राहुल वहीं से शुरु करेंगे 'सत्यमेव जयते' आंदोलन
शताब्दी वर्ष में भारत नंबर 1 पर रहे
जगदीप धनकड़ ने देश के लिए अगले 25 सालों को बहुत ही खास माना है। उन्होनें कहा कि पिछले 9 सालों की मेहनत आगे रंग लाएगी। इन 9 सालों में हमने जो सकारात्मक कदम उठाए है उन्ही की वजह से आने वाले 25 साल देश के लिए महत्वपूर्ण बनने जा रहे हैं। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि 2047 में जिस दिन हम अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाए, तो उस समय हमें दुनिया में नंबर 1 बनकर मनाएं।
अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार का मंत्र
इस समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होनें कहा कि जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो उनसे हमें यह मंत्र मिला – अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार। साथ ही य़ह भी कहा कि मोदी ही है जिन्होनें पहली बार नागरिकों को शासन के उपकरण के रूप में शामिल किया है।
कन्या पूजन के दौरान छत गिरने से हुआ इंदौर में बड़ा हादसा
बता दें कि बुधवार को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान का 69वां स्थापना समारोह मनाया गया। इस समारोह में उपराष्ट्रपति धनकड़ ने दूसरा डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान दिया था। इससे पहले 29 मार्च, 2022 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहला डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान दे चुकी है।