जयपुर। शादी विवाह में बारात ले जाने के लिए आप पूरी ट्रेन या फिर एक स्पेशल बोगी बुक करा सकते हैं। इसके बाद आप पूरी ट्रेन को सजा-धजा कर बारात लेकर जा सकते हैं। ऐसे में आई जानते हैं कि आप पूरी ट्रेन या स्पेशल कोच घर बैठे ही कैसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
IRCTC वेबसाइट से करें ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग
आप पूरी ट्रेन या कोच की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC की FTR Website पर जाकर कर सकते हैं। चार्टर ट्रेन को सभी रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने की परमिशन होती है। परंतु चार्टर्ड कोच केवल उन्हीं स्टेशनों पर लगाए जाते हैं जो ट्रेन 10 मिनट या उससे अधिक समय के लिए ठहरती है। ऐसे में सभी ट्रेनों में ये स्पेशल कोच नहीं लगाए जाते।
पूरी ट्रेन बुकिंग करने के लिए समय
पूरी ट्रेन या स्पेशल कोच बुक करने के लिए आपको FTR रजिस्ट्रेशन अधिकतम 6 महीने पहले अथवा यात्रा करने की तारीख से कम से कम न्यूनतम 30 दिन पहले कराना होगा।
ऐसे करें ट्रेन और कोच बुकिंग
यदि आप किसी ट्रेन में सिर्फ कोच बुक करना चाहते हैं, Technical Feasibility के तहत पर आप एक ट्रेन में FTR पर ज्यादा से ज्यादा 2 कोच बुक कर सकते हैं। यदि आप पूरी ट्रेन ही बुक करना चाहते हैं तो अनिवार्य रूप से 2 SLR कोच/जनरेटर कार सहित FTR Train में अधिकतम 24 कोच बुक कर सकते हैं। जबकि, Train ट्रेन में आपको कम से कम 18 कोच बुक करने होते हैं।
FTR Train या कोच बुकिंग के लिए सिक्योरिटी डिपोजिट
FTR Train या कोच बुकिंग के लिए आपको सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर प्रति कोच 50,000 रुपये के साथ ही ऑनलाइन फॉर्म में बुकिंग टाइप, कोचों की यात्रा जानकारी, रूट तथा अन्य जानकारियां देनी होगी। ऐसे में यदि आप 18 कोच से कम वाली ट्रेन की बुकिंग करते हैं तो प्रति कोच के हिसाब से 18 कोच के लिए रजिस्ट्रेशन अमाउंट यानि 9 लाख रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़े: भारतीय अमीरों के लिए Tax Haven बना ये देश, गोल्डन पासपोर्ट है खास
IRCTC Website पर ऐसे करें ट्रेन अथवा कोच बुक
सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक FTR Website www.ftr.irctc.co.in पर जाएं। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें। अब यदि आप आप पूरा कोच बुक करना चाहते हैं तो FTR Service का विकल्प चुनें। यहां पर पेमेंट करने के लिए आपको मांगी गई जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद भुगतान विकल्प पर क्लिक करें। पेमेंट होते ही आपका कोच या पूरी ट्रेन बुक हो जाएगी।