विधानसभा चुनाव-2023— राजस्थान में अबकी बार किसकी सरकार होगी ये तो 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा। फिर भी 25 नवंबर को हुई वोटिंग में राजस्थान की जनता ने किसे सराहा और किसे नकार दिया। मार्निंग न्यूज इंडिया ने चुनावों के दौरान सर्वे कर जनता की नब्ज को टटोला। जिससे 3 दिसंबर से पहले ही exit poll अनुमान लगाया जा सके कि राजस्थान में कमल खिल रहा है या हाथ को लोगों का साथ मिल रहा है। नेताओं और उनके समर्थकों के इन्हीं कुछ घंटे के इंतजार को कम करने का काम करेगी मॉर्निंग न्यूज इंडिया की ये रिपोर्ट।
राजस्थान में exit poll की मानें तो बीजेपी को 110 तक सीटें और कांग्रेस को 70 से 90 तक सीटें मिलने वाली हैं। जिसमें जयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान के आधार पर वोटिंग एनालिसिट किया गया। जिससे पता चला कि कौनसी सीट पर बीजेपी का कब्जा होने वाला है और कौनसी पर कांग्रेस दबदबा बनाए हुए है।
Exit Poll Results: जानिए किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
जयपुर में शहरी विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे के आधार पर सांगानेर में बीजेपी को जहां 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को 34 प्रतिशत और निल वोट 24 प्रतिशत हैं। वहीं आदर्श नगर में बीजेपी को जहां 59 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को 40 प्रतिशत और निल वोट 1 प्रतिशत हैं। अब बात की जाए बगरू की तो बीजेपी को जहां 94 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को 5 प्रतिशत और निल वोट 1 प्रतिशत हैं। विद्याधर नगर में बीजेपी को जहां 91 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 9 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। झोटवाड़ा में बीजेपी को जहां 80 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 19 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं और 1 प्रतिशत वोट निल में जा रहे हैं। मालवीय नगर में यही आंकड़ा बीजेपी को जहां 70 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। हवामहल में बीजेपी को जहां 60 से 65 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। सिविल लाइन्स में इस टक्कर में कांग्रेस को 55 से 59 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं। किशनपोल में कांग्रेस को 60 से 65 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं और बीजेपी को 45 से 50 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।
Exit Poll Results, राजस्थान में इस पार्टी की बन रही सरकार
जयपुर शहर में 10 विधानसभा क्षेत्रों की वोटिंग
सिविललाइन्स— यहां आंकड़ों के अनुसार वोटिंग 69.96% हुई है।
मालवीय नगर— यहां का कुल वोटिंग प्रतिशत 69.47 रहा है। डाले गए हैं।
किशनपोल— यहां वोटिंग 76.87% तक हुई है।
झोटवाड़ा— यहां का वोटिंग परसेंट 71.52 रहा है।
हवामहल— इस क्षेत्र में वोटिंग 76.30% हुई है।
विद्याधर नगर— यहां की कुल वोटिंग 72.55% रही है।
आदर्श नगर— इस विधानसभा में 73.31% की वोटिंग हुई है।
सांगानेर— यहां पर वोटिंग प्रतिशत 70.30 रहा है।
बगरू— इस विधानसभा में कुल वोटिंग 72.07% रही है।
ग्रामीण सीटों पर वोटिंग
आमेर में 77.56 वोटिंग
कोटपूतली में 76.71% वोटिंग,
विराटनगर में 75.80% की वोटिंग
शाहपुरा 83.82% वोटिंग
चौमूं की 83.81 वोटिंग
फुलेरा में 77.78% वोटिंग
दूदू की 78.75% वोटिंग
जमवारामगढ़ की 76.40% वोटिंग रही
बस्सी में कुल वोटिंग 78.37% रही
चाकसू में 75.68% वोटिंग रही