आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का चयन कर लिया है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। इसके लिए Team India 6 दिसंबर से रवाना होगी। बीसीसीआई ने भविष्य को देखते हुए तीनों फॉर्मेट में एक सधी हुई टीम का चयन किया है। संजू सैमसन की वनडे में वापसी हुई है और युजवेंद्र चहल भी टीम में वापस जगह बनाने में सफल रहे है।
बीसीसीआई ने टी-20 फॉर्मेट के लिए चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी है। वही वनडे की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दी गई है। इसके अलावा दोनों दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। मैच फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह को टी-20 के बाद अब वनडे में जगह दी गई है।
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 Schedule हुआ जारी, 30 जून को होगा फाइनल
तीनों फॉर्मेट में SA दौरे के लिए इंडियन स्क्वाड –
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की टी20 टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।