फलोदी सट्टा बाजार लगातार राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नए-नए अनुमान पेश कर रहा है। चुनाव परिणाम आने में अब सिर्फ बीच में एक ही दिन शेष बचा है। 3 दिसंबर को राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधासनभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। इसी बीच Phalodi Satta Bazaar ने राजस्थान चुनाव के रण में उतरे कुछ दिग्गज नेताओं की सीट पर हुए मतदान के बाद एक आकलन पेश किया है। यह आकलन काफी चौंकाने वाला है।
बालकनाथ, हनुमान और धारीवाल फंसे!
Phalodi Satta Bazaar के मुताबिक कोटा सीट पर मंत्री शांति धारीवाल, तिजारा में बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ और खींवसर में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की सीट पर पेंच फंसा हुआ नजर आ रहा है। सटोरियों का कहना है कि तीनों दिग्गज नेताओं की सीट बचेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है।
पायलट, गहलोत और प्रताप की जीत तय!
Phalodi Satta Bazaar के सटोरियों के मुताबिक सरदारपुरा से अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट और सिविल लाइंस विधानसभा सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी-अपनी सीट जीतेते हुए दिखाई दे रहे है। वही सटोरियों का आकलन कहता है कि विद्याधरनगर से दीया कुमारी एकतरफा जीत रही हैं।
यह भी पढ़े: Phalodi Satta Bazar ने ठोकी ताल, वसुंधरा राजे बनेंगी मुख्यमंत्री
दिव्या मदेरणा की जीत हुई मुश्किल!
Phalodi Satta Bazaar के सटोरियों के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज बीडी कल्ला चुनाव हार रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की दिग्गज नेता दिव्या मदेरणा भी ओसियां से चुनाव हारती दिखाई दे रही है। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के भी हारने का दावा सट्टा बाजार में किया जा रहा है।
ये बागी लहरा सकते है जीत का परचम!
Phalodi Satta Bazaar के सटोरियों के मुताबिक बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी की जीत के चांस 90 प्रतिशत है। वहीं, बाड़मेर विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही प्रियंका चौधरी के भी जीतने की संभावना है।