जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आज जारी किए जा रहे हैं। राज्य में 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 25 नवंबर को राज्य की सिर्फ 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था। ऐसे में अब रिजल्ट भी 199 सीटों पर ही आएगा। राजस्थान में सिर्फ एक ही सीट ऐसी जहां पर किसी भी पार्टी की जीत या हार का रिजल्ट नहीं आएगा।
इस एक सीट पर नहीं आएगा रिजल्ट
आपको बता दें कि राजस्थान की करणपुर विधानसभा का चुनावी रिजल्ट नहीं आएगा। क्योंकि यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो गई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने इलेक्शन को टाल दिया था। राज्य में इस बार रिवाज बदलेगा या राज यह देखना बड़ा रोचक होने वाला हे। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी जीत के दावें कर रही है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव तय करेगा UP के इन नेताओं की तकदीर, दांव पर लगी है प्रतिष्ठा
राजस्थान में कौन जीतेगा
राजस्थान विधानसभा चुनवों के रिजल्ट की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है। आज यह भी साफ हो रहा है कि कौन जीत रहा है राजस्थान की जंग। हालांकि, अधिकतर एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा की बताई गई है, लेकिन कुछ सर्वे ऐसे भी हैं जो राज्य में कांगेस की सरकार बना रहे हैं।
कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांटे टक्कर की वजह से एक एक सीट अपने आप में काफी अहम होगी। यह भी माना जा रहा है कि राज्य में हंग असेंबली की स्थिति भी बन सकती है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी रणनीति पर काम कर रही है और विधायकों की बाड़ेबंदी करने पर उतारू है।