Rajasthan Assembly Election: हाल ही एक आपराधिक मुकदमे में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता वेद प्रकाश सोलंकी राजस्थान की चाकसू सीट पर भाजपा से पीछे चल रहे हैं। उनके सामने भाजपा के रामअवतार बैरवा है जो भारी मतों से आगे चल रहे हैं।
चेक बाउंस मामले में सुनाई गई है जेल
एक 8 वर्ष पुराने आपराधिक मामले में वेद प्रकाश सोलंकी को एक साल की सजा और 55 लाख रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोलंकी ने शिक्षा विभाग से रिटायर्ड पीटीआई मोहर सिंह सोलंकी से प्लॉट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ले लिए थे। बाद में प्लॉट नहीं दिला पाने पर 35 लाख रुपए के चेक दिए थे। हालांकि यह चेक बाउंस हो गया जिस पर पीटीआई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो सोलंकी ने धोखाधड़ी से चेक हड़पने का मामला दर्ज करवा दिया जो अभी तक लंबित है। बाद में दोनों पार्टियों में इस मामले को लेकर सहमति भी बनी लेकिन सोलंकी ने पैसे नहीं दिए जिस पर पीड़ित ने कोर्ट में अपील की। इसी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला दिया।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यदि वेद प्रकाश सोलंकी जुर्माना नहीं चुकाते हैं तो उनकी सजा 6 महीने बढ़ जाएगी।