Rajasthan CM: राजस्थान विधानसभा चुनाव में घमासान के बाद कमल खिल गया। कमल के खिलने के साथ राजस्थान में एक और घमासान शुरू हो गया। जिसमें वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ आमने सामने आ गए हैं। दोनों ही नेताओं के बीच टक्कर देखने को मिल रही है कि सीएम का चेहरा कौन होगा। एक ओर जहां वसुंधरा राजे के घर में 20 विधायक के पहुंचने की जानकारी है। वहीं बालकनाथ के साथ कई नेताओं के दिल्ली पहुंचने की सूचना भी मिल रही है।
Rajasthan CM राजस्थान में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही Rajasthan election 2023 में बीजेपी को 115 सीटें मिलने से साफ हो गया बीजेपी की सरकार बन रही है। इसी के बीच अब तक साफ नहीं किए गए सीएम फेस के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई। बीजेपी के दो नेताओं के नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ के नाम हैं। इनके साथ दीया कुमारी और गजेंद्र सिंह शेखावत के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Diya Kumari की जीत ने Rajasthan Election 2023 के तोड़े रिकॉर्ड, 71 हजार के पार गया आंकड़ा
सीएम पद की रेस
दोनों ही नेता सीएम फेस बनने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। एक ओर जहां शुरू से ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सीएम पद के लिए सबसे बड़ा नाम हैं, वहीं यूपी की तर्ज पर बाबा को मौका देने की बात करने वालों के लिए बाबा बालकनाथ एक बड़ा चेहरा हैं। इन्हीं के बीच बाबा बालकनाथ ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात भी की है। आपको बता दें लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को भी राजस्थान के सीएम फेस के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े: हीरोइनें फेल है भाजपा की इकलौती मुस्लिम विधायक Nauksham Chaudhary के सामने
राजे पर फलोदी सट्टा बाजार का दांव
चुनावों के रिजल्ट में जहां फलोदी सट्टा बाजार के कई अनुमान आए थे। सट्टा बाजार का दावा है कि राजे को ही सीएम फेस बनाया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर वे विधायकों को तोड़ कांग्रेस के साथ समीकरण बना सकती हैं। हम सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करते।