मुख्यमंत्री के लिए पुराने चेहरे की जगह नई पीढ़ी को मौका देने पर भाजपा कर रही मंथन: तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा जल्दबाजी में नहीं है। वहीं कहा जा रहा है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में आदिवासी तो मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के नेता पर दांव लगा सकतीा है।
वसुंधरा ने कई विधायकों को डिनर पर बुलाया: भाजपा की ओर से दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज अपने जयप्रकाश स्थित आवास पर भाजपा विधायकों को लंच और डिनर कराकर यह दिखाने की कोशिश की है कि उनके पास कई विधायकों का समर्थन है।
चक्रवात 'मिचौंग' आज नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराएगा: दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 'चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो गया है। जिसे 'मिचौंग' नाम दिया गया है। इसके आज यानी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच पहुंचने की आंशका है।
आज खरगे से मुलाकात कर सकते हैं कमलनाथ: सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कमलनाथ के मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने की संभावना है। इस दौरान उनसे पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है।
यह भी पढ़े: कौन है 'नौक्षम चौधरी'? एक करोड़ ठुकरा कर ऐसे जीता 'राजस्थान चुनाव'
कल होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश: विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया की छह दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हिस्सा नहीं लेंगे। इंडिया के शीर्ष नेताओं की यह चौथी बैठक है और इससे पहले की तीनों बैठक में अखिलेश शामिल हुए थे।
पुतिन कर सकते हैं सऊदी अरब और UAE का दौरा: रूसी मीडिया रिपोर्ट में उशाकोव के हवाले से बताया गया है कि पुतिन पहले यूएई और फिर सऊदी अरब जाएंगे। वहां वे मुख्य रूप से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत करेंगे।
काशी विद्यापीठ का पहला अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक आयुषी को: आयुषी को एमए में 1181 अंक मिले हैं, उन्होंने अपने विभाग में टॉप किया है। आयुषी ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके माता-पिता का विश्वास और सपना आज सच हो गया। आयुषी इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल में बतौर ट्रेनी जॉब कर रही हैं।
हमास की कैद से नागरिकों की रिहाई के लिए अमेरिका चिंतित: हमास ने महिलाओं को बंधक बना रखा है। इस्राइल का जोर है कि पहले महिलाओं की रिहाई हो फिर पुरुषों, घायलों सहित अन्य लोगों की रिहाई पर चर्चा की जाएगी। अमेरिका ने आरोप लगाते कहा है हमास सौदेबाजी अंत का पालन नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़े: Mizoram जीतने वाली नई पार्टी ZPM कैसे बनी? पढ़े जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके रवि बिश्नोई:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए और आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत किया।
इंडिया गठबंधन में कलह, निशाने पर कांग्रेस:गठबंधन में कांग्रेस को लेकर कलह मची हुई है। क्षेत्रीय दल कांग्रेस की हार को उसके अहंकार और सहयोगी दलों की अनदेखी का नतीजा बता रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के फॉर्मूले पर आगे बढ़ने की नसीहत दी।