जयपुर। भारत के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत अब विपक्षी सकते में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'भारत में अब एक निशान, एक विधान, एक प्रधान ही चलेगा'। गृहमंत्री ने यह ऐलान राज्यसभा के सदन में की कही है। उनके इस वक्तव्य का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, भाजपा सभी बड़े नेता भी उनके इस स्लोगन के वीडियो रीट्वीट कर रहे हैं। पूर्व सांसद व राजस्थान विधानसभा में विधायक Diya Kumari ने भी अमित शाह के स्लोगन का वीडियो ट्वीट किया है।
विपक्षी नेता ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर उठाई थी उंगली
आपको बता दें कि अमित 'भारत में अब एक निशान, एक विधान, एक प्रधान ही चलेगा' (Bharat Mai Ab ek nisan, ek vidhan, ek pradhan hi chlega) वाली बात राज्यसभा उस समय कही जब एक विपक्षी नेता ने अपने वक्तव्य के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर उंगली उठाते हुए कहा 'जब मैं कॉलेज में पढ़ाता था वो उनके नाम में हैं, उनका जो स्लोगन एक प्रधान, एक विधान, एक निशान, वो उनका स्लोगन था, पॉलिटिकल स्लोगन था, लेकिन आज भी…. इसी बीच अमित शाह ने बीच में उठकर उनको टोका और यह बात कही।
यह भी पढ़ें : भारत में सड़क पर ही मर गए 1.71 लाख लोग, 4.23 लाख घायल, सरकार का बड़ा ऐलान
"भारत में अब एक निशान, एक विधान, एक प्रधान ही चलेगा, दो नहीं चलने देंगे"- माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी. pic.twitter.com/2wOXWSESEw
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 5, 2023
अमित शाह ने दिया ऐसा जवाब
शाह ने विपक्षी नेता को टोकते हुए कहा ' मुझे लगता है दादा उम्र हो चुकी है, एक देश में एक निशान, एक प्रधान, और एक संविधान, ये पॉलिटिकल स्टेटमेंट है, एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं, एक देश में दो संविधान कैसे हो सकते हैं, एक देश के दो झंडे कैसे हो सकते हैं, वो गलत है। जिन्होंने भी ये करा था गलत करा था। नरेंद्र मोदी जी ने इसको सुधारने का काम किया। आपको सहमति ना सहमति से क्या होता है। पूरा देश चाहता था, और ये चुनावी नारा नहीं है, हम 1950 से कह रहे थे, की देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान होना चाहिए, दो नहीं चलेंगे, और हमने कर भी दिया।
यह भी पढ़ें : अब देश के 17 राज्यों की सत्ता भाजपा के हाथों में, कांग्रेस के पास सिर्फ 3 राज्य बचे
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्लोगन
अमित शाह का यह 'एक निशान, एक विधान और एक प्रधान' वाला स्लोगन ट्विटर पर जबरदस्त रूप से वायरल हो रहा है। इसको बीजेपी के लगभग सभी नेता ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में अब मोदी सरकार क्या करने वाली है इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।