'सुखदेव सिंह गोगामेड़ी' हत्याकांड (Gogamedi Murder) में अब नए-नए खुलासे हो रहे है। एफआईआर में पूर्व CM Ashok Gehlot पर उचित सुरक्षा व्यवस्था न देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, अब गैंस्टर 'रोहित गोदारा' ने अशोक गहलोत के बेटे 'वैभव गहलोत' को भी इस पूरे मामले में घसीट लिया है। गोदारा ने कहा है कि उसे डिस्ट्रीब्यूशन के खेल में शामिल कराने वाले 'वैभव गहलोत' ही है। इसमें एक बड़ा हिस्सा Vaibhav के हिस्से में ही जाता है।
राजनीति में बड़ा उबाल आना तय
गोगामेड़ी हत्याकांड (Gogamedi Hatyakand) की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) ने वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को लेकर यह खुलासा एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से किया है। उसने यह भी लिखा है कि गोगामेड़ी की हत्या सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन (Sidhu Moosewala Connection) और डिस्ट्रीब्यूशन के विवाद में हुई है। गोदारा के इस खुलासे के बाद राजस्थान की राजनीति में बड़ा उबाल आना तय है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा के इस खुलासे के बाद 'भारतीय जनता पार्टी' को अशोक गहलोत को घेरने का एक अवसर और मिल गया है। दरअसल, भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर अपराधियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाती रही है। ऐसे में गोदारा का पोस्ट भाजपा के लिए बड़ा हथियार साबित होगा।
यह भी पढ़े: नेशनल एथलीट 'संपत नेहरा' ऐसे बना खूंखार गैंगस्टर, 'लॉरेंस बिश्नोई' का खास गुर्गा
गोदारा ने बताई 'गोगामेड़ी हत्याकांड' की वजह
उसने कहा है कि गोगामेड़ी ना केवल सिद्धू मूसेवाला के टच में थे, बल्कि डिस्ट्रीब्यूशन का भी विवाद था। इसी विवाद की वजह से गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची गई। इस पोस्ट में रोहित गोदारा ने कहा निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने ही उसे डिस्ट्रीब्यूशन के खेल में इंवॉल्व कराया था। उसके पास पक्के सबूत और कॉल रिकार्डिंग मौजूद है। गोदारा ने गुर्गे नवीन शेखावत की मौत को कुर्बानी करार दिया और कहा फर्ज निभाएंगे।