बदलते कश्मीर की तस्वीर दिखाता हुआ एक गीत आजकल सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral) हो रहा है। "ना कोई बेगाना मर रहा, ना खून बह रहा…" यही गाने के बोल है। इस गाने को आवाज देने का काम किया है कश्मीर के दो युवा रैपर्स 'हुमैरा जान और रसिक अहमद शेख' ने।
दिग्गज कर रहे जमकर शेयर
सोशल मीडिया पर इस गाने ने धमाल मचाया हुआ है। आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी इस गीत को शेयर कर रहे है। 1.5 मिलियन से अधिक बार इस रैप को देखा जा चुका है। वीडियो को GoC 15 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और एक्ट अनुपम खेर ने भी शेयर किया है।
महज 3 मिनट का है यह रैप
तीन मिनट के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। इस रैप को आवाज देने वाले रैपर 14 वर्षीय हुमैरा जान (Humaira Jaan) गांदरबल के आर्मी स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं। 9वीं क्लास में रैप करना शुरू किया था और उनके इस संगीत प्रेम में उन्हें परिवार का पूरा साथ मिलता है।
यह भी पढ़े: कमाई में SRK को पीछे छोड़ती है यह लड़की, एक रात की कमाई है 100 करोड़
Experience the transformation that has taken place in Kashmir. This outstanding rap by talented youth from
the valley narrates the story of #NayaKashmir.
VC: MC Raa | 8MR | Ayyzie artists#Kashmir #PMModi pic.twitter.com/tzh1jw1MHY
— MyGovIndia (@mygovindia) December 5, 2023
उधार का लैपटॉप लिया है काम
वहीं, रैपर रसिक शेख कहते हैं कि "मैं दक्षिण कश्मीर में रहता हूं, लेकिन जब भी मैं श्रीनगर जाता हूं तो देखता हूं कि चीजें किस तरह से बदल रही हैं। उन्होंने पुलवामा और शोपियां के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है। उनके पिता घर चलाने के लिए सफाईकर्मी का काम करते थे।
परिवार की मदद करने के चलते 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। रसिक बताते है कि स्कूल में उनके शिक्षकों ने उन्हें संगीत को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया था। रसिक के मुताबिक उन्होंने उधार लिए लैपटॉप से YouTube से कॉपीराइट-मुक्त बीट्स का इस्तेमाल कर गाना तैयार किया।