जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत हो चुके है जिसके बाद अब संगठन के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। आपको बता दें कि Raj Shekhawat अभी क्षत्रिय करणी सेना परिवार में राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं इसके अलावा राज शेखावत राष्ट्रीय करण सेना के उपाध्यक्ष भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज शेखावत राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे।
यह भी पढ़ें : राज शेखावत हो सकते हैं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कौन हैं ये
BSF से रिटायर्ड हैं राज शेखावत
Raj Shekhawat के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार वो BSF से रिटायर्ड हैं। राज शेखावत RED FOX PROTECTION के मालिक हैं। शिक्षा की बात करें तो राज शेखावत ने MBA किया है। राज शेखावत ने BSF में रहते हुए KARGIL WAR समेत KASHMIR VALLEY में 8 साल ANTI MILITANCY OPERATIONS में भाग लिया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि शानदार छवि रखने वाले दबंग समाज नेता राज सिंह शेखावत को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष पद का कार्यभार दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : 'गोगामेड़ी हत्याकांड' में फंसे वैभव गहलोत! गैंगस्टर ने कहा- यह भी शामिल
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नजदीकी रहे हैं राज शेखावत
गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के श्याम नगर इलाके में Sukhdev Singh Gogamedi Murder कर दिया गया था। इसके बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का अध्यक्ष पद खाली हो गया है। आपको बता दें कि राज शेखावत गोगामेड़ी के काफी करीबी भी रहे हैं और समाज में मजबूत पकड़ रखते हैं। ऐसे में अब Raj Shekhawat को ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।