जयपुर। राजस्थान का CM कौन बनेगा इसका फैसला अब जल्द ही होने वाला है क्योंकि अब पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। राजस्थान के लिए राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे को पर्यवेक्षक बनाया गया है। अब ये तीन केंद्रिय नेता ही राजस्थान मुख्यमंत्री (Rajasthan CM Face) तय करेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम आ चुके हैं और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। राजस्थान में भाजपा ने चुनावों के दौरान सीएम का चेहरा सामने नहीं रखा था बल्कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था। अब भाजपा आलाकमान ही तय करेगा कि राजस्थान का सीएम कौन होगा। इसी वजह से उपरोक्त तीन नेताओं को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: इस राज्य में भी नहीं जीत पाई BJP, JPM चीफ Lalduhoma बने CM
इन नेताओं के नाम सबसे आगे
राजस्थान में मुख्यमंत्री के चहरों को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं जिनकी अब लंबी लिस्ट हो चुकी है। इनमें पूर्व सीएम वसुधंरा राजे समेत बाबा बालकनाथ, ओम माथुर बड़े चेहरे हैं। वहीं कुछ लोग गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, सिद्धी कुमारी का नाम भी ले रहे हैं। हालांकि, अब पर्यवेक्षक ही यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
यह भी पढ़ें: Gogamedi की लाड़ली की हुंकार- हत्यारों को फांसी हो, मैं संभालूंगी करणी सेना
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए भी पर्यवेक्षक नियुक्त
आपको बता दें कि राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए भी भाजपा की तरह से पर्यवेक्षक तय किए गए हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला अब पर्यवेक्ष ही तय करेंगे। एमपी के लिए मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण, सुश्री आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत कुमार गौतम को छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।