जयपुर। राजस्थान समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इनमें से 3 राज्यों में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है और सरकार बना रही है। इस बार देश के तीन राज्यों में प्रचंड मोदी लहर थी जिसमें छोटे मोटे नेता भी विधायक का चुनाव जीत गए। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली सच्चाई भी सामने आई हैं। क्योंकि प्रचंड मोदी लहर होने के बावजूद भाजपा के 9 सांसद विधायक का ही चुनाव हार गए। आपको बता दें कि राज्यों के चुनावों में भाजपा ने 21 सांसदों को टिकट दिया था। लेकिन इनमें से सिर्फ 12 सांसद ही विधायक का चुनाव जीत पाए। भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में 7-7, छत्तीसगढ़ में 4 और तेलंगाना में 3 सांसदों को विधानसभा का चुनाव में उतारा था।
मध्यप्रदेश में इन सांसदों को उतारा था
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और राव उदय प्रताप सिंह को विधायक का चुनाव लड़ाया था। इनमें तोमर, पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक और राव उदय प्रताप सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे। जबकि कुलस्ते और गणेश सिंह विधायक ही चुनाव हार गए।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा Rajasthan का CM, ये पावरफुल नाम आया सबसे ऊपर
राजस्थान में इन सांसदों को उतारा था
राजस्थान में भाजपा ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनावों में उतारा उनमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, बालकनाथ, नरेंद्र कुमार, देव जी पटेल और भागीरथ चौधरी के साथ ही राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा शामिल थे। इन 7 में से 4 सांसद- राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और किरोड़ीलाल मीणा ने चुनाव जीता था। जबकि 3 सांसद चुनाव हार गए।
छत्तीसगढ़ में इन सांसदों को उतारा था
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और गोमती साय, अरुण साव, विजय बघेल को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया था। विज बघेल के अलाव 3 सांसद चुनाव जीत गए। वहीं, तेलंगाना राज्य में भाजपा ने बंदी संजय, अरविंद धर्मपुरी और सोयम बापूराव को चुनाव लड़ाया था। लेकिन ये तीनों ही सांसद चुनाव हार गए।
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत के लिए आफत बने OSD लोकेश शर्मा, ऐसे खोल रहे राज
ये 9 सांसद हार गए विधायक का चुनाव
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की निवास सीट से केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना सीट से गणेश सिंह विधायक का चुनाव हार गए हैं। राजस्थान में नरेंद्र कुमार, देव जी पटेल और भागीरथ चौधरी चुनाव हार गए। छत्तीसगढ़ में विजय बघेल चुनाव हार गए। जबकि तेलंगाना में बंदी संजय, अरविंद धर्मपुरी, सोयम बापूराव भी चुनाव हार गए।