Gogamedi Hatyakand: 'सुखदेव सिंह गोगामेड़ी' हत्याकांड मामले में पुलिस को लेडी डॉन 'पूजा सैनी' उर्फ 'पूजा बत्रा' को अरेस्ट (Lady Don Pooja Saini Arrested) किया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक पूजा सैनी और उसका पति महेंद्र कुमार उर्फ समीर ही लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) के लिए हथियार सप्लाई करने का काम किया करता है। पूजा की गिरफ्तारी से पुलिस के सामने बड़े हथियारों के नेटवर्क का भंडाफोड़ भी हुआ है।
पति-पत्नी करते थे हथियार सप्लाई
बताया जा रहा है कि पूजा सैनी लॉरेंस गैंग की वेपन पेडलर हुआ करती थी। पुलिस का कहना है कि गोगामेड़ी हत्याकांड से पहले भी जिन हत्याओं में लॉरेंस गैंग का नाम आया है उनमें पूजा और समीर ने ही हथियार सप्लाई किये थे। दोनों पति-पत्नी एक साथ हथियार सप्लाई करने जाते थे, ताकि कोई शक न हो।
यह भी पढ़े: फिर से 'कन्हैयालाल' जैसा मामला! PFI ने दी अलवर के दर्जी को बम से उड़ाने की धमकी
पूजा का पति समीर हथियार लेकर फरार
पुलिस ने लेडी डॉन के फ्लैट की जांच की तो वहां से AK 47 बरामद हुई है। कई फर्जी आईडी कार्ड्स भी बरामद हुए है। पुलिस का कहना है कि पूजा-समीर ने ही शूटर नितिन को एक हफ्ते तक अपने फ्लैट में छिपाकर रखा था। पूजा का पति समीर हथियारों के बड़े जखीरे के साथ फिलहाल घर से फरार है।
यह भी पढ़े: 'फलोदी सट्टा बाजार' में राजस्थान CM के लिए 10 नाम, जानें किसका दावा है मजबूत
पूजा-समीर पर कई गंभीर केस दर्ज
पूजा के पति समीर पर भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, हथियारों की तस्करी जैसे मामले शामिल है। पुलिस को मीर और पूजा के खिलाफ हथियार तस्करी के लॉरेन्स बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नेटवर्क को चलाने के अहम सबूत मिले है।