जयपुर। भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ ही दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मित्र ने इन तीनों को अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्री मंडल का गठन करेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के CM Bhajan Lal Sharma के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी जानकारी, यहां पढ़ें
ये नेता रहे रहे शपथग्रहण समारोह में मौजूद
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई कई दिग्गज नेता व कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे। इस कार्यक्रम में सनातन धर्म के संत रामभद्राचार्य, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत देश के 16 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 'भजन लाल सरकार' के शपथग्रहण में 'वसुंधरा राजे' गेस्ट लिस्ट से बाहर! चौंका देगी वजह
गहलोत संग मजाक करते दिखे वसुंधरा-शेखावत
भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर वसुंधरा राजे सिंधिया समेत केंद्रिय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। इस दौरान अशोक गहलोत संग वसुंधरा राजे व गजेंद्र सिंह शेखावत हंसी मजाक करते हुए नजर आए।
14वें मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा
आपको बता दें कि भजन लाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने हैं। 15 दिसंबर को भजन लाल का जन्मदिन है इसी दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। भजन लाल शर्मा भरतपुर के नदबई के रहने वाले हैं। भजन लाल ने जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा है। उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराया है। भजन लाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आरएसएस से जुड़े रहे हैं। इसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वॉइन की और 35 साल से सार्वजनिक जीवन से जुड़े हैं। अब उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।