जयपुर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) मुख्यमंत्री बन चुके हैं। इसी के साथ ही महिलाओं व लड़कियों की मौज हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि भजन लाल सरकार लड़कियों को 1 लाख रूपये देगी। यह राशि 6000 हजार रूपये से शुरू होगी एक लाख रूपये तक जाएगी। आपको बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया था। तो आइए जानते हैं राजस्थान की भजन लाल सरकार महिलाओं व लड़कियों के लिए क्या करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: CM भजनलाल शर्मा सबसे पहले करेंगे ये 3 काम, खुश हो जाएगी जनता
महिलाओं के लिए 'सुरक्षित समाज सशक्त महिला' योजना
इसके तहत लाडो प्रोत्साहन योजना में सभी गरीब परिवारों की बालिकाओं के जन्म पर सेविंग बांड देकर कक्षा 6 में 6,000 रूपये, कक्षा 9 में 8,000 रूपये, कक्षा 10 में 10,000 रूपये, कक्षा 11 में 12,000 रूपये, कक्षा 12 में 14,000 रूपये, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में 50000 रूपये और 21 वर्ष की उम्र में 1 लाख की मुश्त राशि प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा ने ली CM पद की शपथ, गहलोत संग मजाक करते दिखे वसुंधरा-शेखावत
- राज्य की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराएं।
- मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू होगी जिसके तहत कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
- लखपति दीदी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रूपये हो, यह सुनिश्चित करेंगे।
- राजस्थान सशस्त्र बल (RAC) के अंतर्गत 3 महिला पुलिस बटालियन पदमिनी, काली बाई एवं अमृता देवी शुरू करेंगे।
- सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रूपये में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेंगे।
- PM मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 5,000 रूपये से बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा और एवं इसका 100% कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा।