IAS के बेटे के प्रेमिका को कार से कुचलने के मामले पर मंत्री सख्त: महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट अनिल कुमार गायकवाड़ के बेटे अभिजीत पर प्रेमिका को कार से कुचलने के मामले में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा आरोपी को कानून का सामना करना पड़ेगा, वह किसी भी नेता या अधिकारी का बेटा हो।
प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप का भड़काऊ बयान: ट्रंप ने कहा कि प्रवासी उनके देश के खून में जहर मिला रहे है। इससे पहले भी ट्रंप ने प्रवासियों को लेकर ऐसा ही बयान दिया था। ट्रंप के इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है और इसे श्वेच वर्चस्ववादी और नाजी मानसिकता बताया जा रहा है।
ऊना में प्रवासियों की झुग्गियों में लगी भीषण आग: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में झुग्गियों में आग लग गई। आग में महिला और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। जबकि महिला का पति गंभीर रुप से झुलस गया है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एडवांस बुकिंग में सालार का जलवा: भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन के लिए सभी भाषाओं में 50,000 टिकट बेचे हैं। महज 12 घंटों में सालार ने एक करोड़ पांच लाख की कमाई कर डाली है।
यह भी पढ़े: गैंगस्टर्स पर 'भजनलाल सरकार' का बड़ा फैसला! इस तरह होगा खात्मा
अभिमन्यू पूनिया को मिली यूथ कांग्रेस की कमान: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी माने जा रहे अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं।
भारत में होगा दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन- सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन को पीछे छोड़कर भारत में अब दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन शुरू हो गया है।
रणबीर कपूर की पांच सौ करोड़ी क्लब में: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक नया झंडा गाड़ दिया है। फिल्म का कलेक्शन देर रात तक 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
लीबिया के समुद्र तट पर बड़ा हादसा: लीबिया के समुद्र तट पर प्रवासियों से भरा एक जहाज डूब गया। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 61 प्रवासी डूब गए। यह जानकारी लीबिया में अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर दी।
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार बनते ही PM मोदी ने किया बड़ा काम, राजस्थान में शुरु हुई यह रथ यात्रा
भारत-द. अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज: वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुलाकर कप्तान केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच से नई शुरुआत करना चाहेगी।
ऊना में प्रवासियों की झुग्गियों में लगी भीषण आग: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में झुग्गियों में आग लग गई। आग में महिला और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। जबकि महिला का पति गंभीर रुप से झुलस गया है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।