जयपुर। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत होने की खबर है। यह भी खबर है कि दाऊद इब्राहिम की मौत जहर देने से हुई है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम की मौत फूड प्वॉइजनिंग की वजह से हुई है। आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों का आरोपी होने के साथ ही भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी भी है। बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहा था।
दाऊद इब्राहिम का भाई आया था राजस्थान
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर अपने चार सहयोगियों के साथ 2009 में राजस्थान आया था। इकबाल कासकर अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पर जियारत करने आया था। यह भी खबर है कि इकबाल ने दरगाह के आसपास के एक होटल में रात बिताई और फिर दूसरे जियारत की।
यह भी पढ़े: Wi-Fi से अब नहीं होगी घर में जासूसी! यूज करें भारत का अपना स्वदेसी BharOS
खादिम को भी नहीं था पता
उस समय बताया गया था कि खुफिया विभाग को भी दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के अजमेर में होने की भनक नहीं लगी थी। इतना ही नहीं बल्कि अजमेर दरगाह के खादिम को भी इस बात का पता नहीं था कि दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल दरगाह में आया है। खादिम को बाद में पता चला कि दाऊद का छोटा भाई यहां आया था। इतना ही नहीं बल्कि उसने दरगाह पर 'चादर' भी चढ़ाई थी।
यह भी पढ़े: आखिरी सांसे गिन रहा 'अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम', पाकिस्तान में दिया गया जहर!
पुलिस ने इसलिए नहीं किया गिरफ्तार
हालांकि, बाद में खुफिया विभाग की तरफ से कहा गया कि दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार करने के आदेश या निर्देश नहीं थे इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।