जयपुर। Dawood Ibrahim News इस समय भारत समेत पूरी दुनिया चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन है और वो मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट लिस्ट में शामिल है। अब दावा किया जा रहा है कि Dawood Ibrahim की मौत हो गई है। पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने दाऊद को जहर दिए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की बात कही है। अब दाऊद को लेकर चल रही खबरों की सच्चाई पता करने की कोशिश की जा रही है और दाऊद के समधी जावेद मियांदाद से बात की गई है।
जावेद मियांदाद ने कही ये बात
दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद ने कहा है कि उनको हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे हाउस अरेस्ट करने किए जाने की खबर गलत है। आपको बता दें कि जावेद मियांदाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आखिरी सांसे गिन रहा 'अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम', पाकिस्तान में दिया गया जहर!
दाऊद इब्राहिम पर कही बड़ी बात
जावेद मियांदाद ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पर मीडिया में चल रही खबरों पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि दाऊद पर जिसको जो भी बात कहनी होगी वो पाकिस्तान सरकार कहेगी। इससें पता चलता है कि जावेद मियांदाद की प्रतिक्रिया भी ठीक वैसी ही है जैसी पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने कही है।
यह भी पढ़ें : अब नहीं बचेंगे खालिस्तानी, एस जयशंकर ने कर दिया बड़ा ऐलान
आरजू काजमी ने किया था जहर देने दावा
पाकिस्तान की महिला पत्रकार आरजू काजमी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है। वो कराची के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में किसी के अंदर इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई यह खबर को कंफर्म कर सके। आरजू ने तो यहां तक कहा कि यदि कोई इस खबर की पुष्टि करेगा या इसकी कोशिश करेगा तो उसकी शामत आ जाएगी।