आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज: दुबई में मंगलवार (19 दिसंबर) को होने वाली बोली में 10 टीमें 262.95 करोड़ रुपये की राशि दांव पर लगाएंगी। इस राशि के दम पर ये टीमें बोली के लिए उपलब्ध 333 क्रिकेटरों में से 77 उपलब्ध स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी।
चीन में भूकंप से अब तक 111 लोगों की मौत: भूकंप से अब तक 111 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 200 लोग घायल है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। भूकंप चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गासु में आया है। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर है।
विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक आज: तमाम बड़े नेता बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के चुनावों के बाद किया जाएगा।
संसदीय इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई: वर्तमान में चल रहे शीतकालीन सत्र में अब तक 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। पिछले हफ्ते गुरुवार को लोकसभा के 13 सांसद और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़े: वकील बनना नहीं रहा अब आसान, प्रवेश के लिए देनी होगी परीक्षा
लोकसभा में टेलीकॉम विधेयक पेश: 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम सहित तीन कानूनों की जगह लेने वाला नया विधेयक भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885, भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम 1933 और टेलीग्राफ तार (गैरकानूनी कब्जा) अधिनियम 1950 की जगह लेगा।
अमेरिकी रक्षा मंत्री का इस्राइल दौरा: इस दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि हमास के खिलाफ संपूर्ण जीत हासिल करना ही हमारा लक्ष्य है। यह युद्ध सिर्फ इस्राइल का ही नहीं है, बल्कि अमेरिका का भी है।
जैकलीन ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपने खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
एक दिन में कोरोना से पांच लोगों की मौत: रविवार को कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 335 नए मामले सामने आए। इससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। केंद्र ने राज्यों में सख्ती बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े: सरकार दे रही 5 दिन का मौका! बेहद कम कीमत में खरीदें सोना
यूपी पुलिस में आईं बंपर भर्तियां: उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नागरिक पुलिस में 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।
केजरीवाल से मुलाकात: सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की। ये दोनों नेता इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली आए हैं।