जयपुर। राजस्थान में विधासभा का कार्यकाल आज से शुरू है और विधायकों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। लेकिन इस दौरान कई विधायकों की शपथ (rajasthan shapath grahan) ने चौंका दिया है। क्योंकि 4 विधायकों ने शपथ ऐसे तरीके ली से की देखने वाले चौंक गए। जी हां, ये 4 विधायक यूनुस खान, जुबेर खान, रविंद्र सिंह भाटी और अंशुमान सिंह भाटी हैं। तो आइए जानते हैं इन विधायकों की शपथ ग्रहण ने कैसे चौंकाया।
यूनुस खान (YOONUS KHAN) ने संस्कृत में ली शपथ
आपको बता दें राजस्थान में विधानसभा चुनावों में यूनुस खान निर्दलीय चुनाव जीतकर आए हैं। YOONUS KHAN बीजेपी से बागी रहे हैं और उन्होंने डींडवाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। युनूस खान को 70952 वोट मिले हैं और वो अपने प्रतिद्वंदी से 2392 मतों के अंतर से जीते हैं। युनूस खान एक मुस्लिम हैं और उन्होंने विधनसभा ने संस्कृत भाषा में विधायक पद की शपथ ली है जिसको लेकर हर तरफ चर्चा है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा में राजस्थानी भाषा का हुआ अपमान, अंशुमान सिंह को नहीं लेने दी शपथ
जुबेर खान (ZUBAIR KHAN) ने संस्कृत में शपथ
जुबेर खान (ZUBAIR KHAN) कांग्रेस पार्टी से रामगढ़ सीट से विधायक चुनकर आए हैं। जुबेर खान ने संस्कृत भाषा में विधायक पद की शपथ ली है। जुबेर खान को विधानसभा चुनावों में 93765 मत प्राप्त हुए हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 19696 वोटों से हराया है।
रविंद्र सिंह भाटी (RAVINDRA SINGH BHATI) ने राजस्थनी में ली शपथ
रविंद्र सिंह भाटी शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैं। उन्हें कुल 79495 वोट प्राप्त हुए हैं उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी से 3950 वोटों से जीत हासिल की है। रविंद्र सिंह ने राजस्थानी भाषा में शपथ ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने हिंदी में भी शपथ ली।
यह भी पढ़ें : जयपुर में गिरी जबरदस्त बर्फ और ऐसा हुआ नजारा, देखें वीडियो
अंशुमान सिंह भाटी (ANSHUMAN SINGH BHATI) को शपथ के दौरान टोका गया
अंशुमान सिंह भाटी कोलायत विधानसभा सीट से विधायक चुनकर आए हैं। भाटी ने पहले राजस्थानी भाषा में शपथ लेना शुरू किया लेकिन नहीं लेने दी गई जिसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। हालांकि, बाद में भाटी ने हिंदी में शपथ ली। आपको बता दें कि ANSHUMAN SINGH BHATI ने कोलायत से 101093 वोटों से चुनाव जीता है और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 32933 वोटों से हराया है।