Central bank of india vacancy 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारियों की बंपर वैंकेसी निकली है। 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारियों—सब स्टाफ की 484 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए अलग—अलग जगह जैसे दिल्ली — 21, राजस्थान — 55, गुजरात — 76, मध्यप्रदेश — 24, छत्तीसगढ़ — 14, ओडिशा — 2 पदों पर भर्ती होनी है।
यह भी पढ़ें : Indian Navy में कर सकते हैं आवेदन, 910 पदों पर होगी भर्ती सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा
Central Bank of India Safai karmchari Bharti में कुल 484 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए 20 दिसंबर से centralbankofindia.co.in पर 9 जनवरी 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा फरवरी 2024 में हो सकती है। जिसके नतीजे आने के बाद मार्च 2024 में स्थानीय भाषा टेस्ट के बाद परिणाम जारी होगा। जिसके बाद चयनित प्रतिभागियों की लिस्ट जारी होगी।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Constable की भर्तियां, सैलरी भी 30 हजार
क्वालिफिकेशन— परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है।
एज लिमिट— 18 वर्ष से 26 वर्ष।
सलेक्शन पैटर्न— ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा।
आवेदन फीस— 850 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए— 175 रुपये होगी
वैकेंसी के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से होगी। 90 मिनट की इस परीक्षा में इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री अरिथमेटिक, साइकोमेट्रिक टेस्ट के प्रश्न होंगे। इसमें पास होने पर स्थानीय भाषा में टेस्ट होगा।