Ramnavami 2024: अयोध्या में लगभग 500 वर्ष बाद पहली बार अत्यधिक उत्साह और धूमधाम के साथ रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। रामनवमी पर 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 12.16 बजे सूर्य की किरणों से रामलला का अभिषेक भी होगा। इस दिन मंदिर में अधिक से अधिक भक्त श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
अयोध्या में इस बार की रामनवमी बहुत ही खास रहने वाली है। मुगल आक्रांता बाबर के सेनापति द्वारा भगवान राम के मंदिर को तोड़े जाने के बाद करीब 500 वर्ष बाद एक बार फिर से भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया गया है। मंदिर बनने के बाद पहली बार रामनवमी आने के कारण भक्तों में भी जबरदस्त उत्साह है।
यह भी पढ़ें: RamNavami Par Puja Kaise Kare: रामनवमी पर ऐसे करें भगवान राम की पूजा, होंगे साक्षात दर्शन
मंदिर ट्रस्ट तथा स्थानीय प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी पर हो रहे सबसे बड़े आयोजन में देश-विदेश से करीब 25 लाख श्रद्धालुओं दर्शन करने आएंगे। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव इंतजाम किया जा रहा है। देश भर से अयोध्या आने के लिए कई एक्स्ट्रा फ्लाइट्स, ट्रेन और बसें शुरू की गई हैं।
अयोध्या में 16, 17 और 18 अप्रैल को 90 फ्लाइट्स, 500 बसें और 100 ट्रेनें पहुंचेंगी। इनके अलावा करीब 40 चार्टर्ड विमान भी यहां आएंगे। फिलहाल रामनवमी पर अयोध्या आने वाले पैसेंजर्स को फ्लाउट्स और बसों की बुकिंग पर 2 हजार रुपए तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। यही वजह है अधिकाधिक लोग यहां आना चाहते हैं।
वर्तमान में अयोध्या में 4 रेलवे स्टेशन है जहां पर देश के सभी हिस्सों से ट्रेनें आ रही हैं। ये रेलवे स्टेशन मंदिर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हैं और यहां से बस, ई रिक्शा और अन्य साधनों द्वारा मंदिर पहुंचा जा सकता है। रामनवमी पर आने वाली एक्स्ट्रा बसों के लिए भी अलग से इंतजाम किए गए हैं जहां पर 600 बसें पार्क की जा सकेंगी।
यह भी पढ़ें: Surya Tilak Benefits: आप भी अपने घर में भगवान का करें ‘सूर्य तिलक’, होंगे ये फायदे
प्राइवेट गाड़ियों से आने वाले यात्रियों के लिए भी अलग इंतजाम किए गए हैं। इन सभी वाहनों को मंदिर से 5 किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में 35 पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं जहां पर दस हजार कारें पार्क की जा सकेंगी।
अभी राजस्थान के लगभग सभी बड़े शहर भी अयोध्या से बस और ट्रेन सुविधा द्वारा जुड़ चुके हैं। राज्य की राजधानी जयपुर से भी दो ट्रेन चलती हैं। इनमें एक ट्रेन 14854 MARUDHAR EXP है जो सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.40 बजे रवाना होती है और अगले दिन सुबह 4.43 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 15716 GARIB NAWAZ EXP सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.53 बजे पहुंचेगी। इनके अलावा भी बहुत सारी बसें हैं जदो यहां से चलती हैं।
यदि बसों की बात की जाए तो जयपुर से इस समय कई सारी रोडवेज और प्राइवेट बसें चल रही हैं जो सीधे जयपुर से अयोध्या जाती है। इसी तरह राजस्थान के अन्य हिस्सों से भी अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू की गई है। जयपुर से अयोध्या के लिए फ्लाइट भी उपलब्ध है जो बस और ट्रेन की तुलना में बहुत कम समय में वहां पहुंचा देगी।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…