Aaj Ka Ank Rashifal 22 June 2024: अंक शास्त्र भी ज्योतिष शास्त्र का ही एक हिस्सा है। यह व्यक्ति के भविष्य के बारे में अनुमान प्रस्तुत करता है। अंक ज्योतिष को हम अंक राशिफल के नाम से भी जानते है। इसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य का आकलन किया जाता है। अंकज्योतिष में नौ ग्रहों सूर्य, चन्द्र, गुरू, यूरेनस, बुध, शुक्र, वरूण, शनि और मंगल की स्तिथि के आधार पर भविष्य बताया जाता है। इसमें जन्मतिथि के हिसाब से भविष्य जानना होता है।
उदारहण के लिए यदि आपकी जन्म की तारीख 9 है, तो आपका मूलांक 9 होगा। लेकिन यदि आपकी जन्म की तारीख 28 है, तो इनका योग करना होगा, जो होता है 10, लेकिन क्योंकि मूलांक सिर्फ 1 से 9 तक ही होते है, तो आपको जन्म तारीख का जो योग प्राप्त हुआ है, उसे भी एक बार फिर से जोड़ना होगा, जो होता है 1+0 =1 ; इस तरह 28 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा 1। पढ़ते है आज 22 जून का अंक राशिफल –
मूलांक 1, मूलांक 5 और मूलांक 7 वालों के लिए नौकरी में दिन अच्छा रहेगा। इन्हें कार्यस्थल पर अधिकारियों से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही सैलरी में बढ़ोतरी और पदोन्नति मिलने की भी संभावना बन रही है। मूलांक 2, 8 और 9 के लिए आज नौकरी में बदलाव का दिन है। शेष का समय सामान्य रहेगा।
मूलांक 1, 3, 4, 7 और 9 वालों को आज करियर में आगे बढ़ने के लिए नजदीकी लोगों के माध्यम से अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें पहचानना होगा। बोलने अथवा लिखने वाले कामों से जुड़े है, तो आज आपको किसी सम्मानित संस्थान से बुलावा आ सकता है। शेष मूलांक वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा।
आज मूलांक 5 और 8 वालों को बिज़नेस में उम्मीद से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। …लेकिन इन जातकों को साझेदारी में काम करने की योजना बनाने से बचे रहना होगा। मूलांक 6, 7 और 9 के लिए आज व्यापारिक यात्रा के योग बन रहे है। शेष अन्य के लिए कारोबार में स्तिथि सामान्य बनी रहेगी।
आज मूलांक 1, 2, 5, 7, 8 और 9 के जीवन में प्रेम बना रहेगा। विवाहित जातकों को जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। …लेकिन अविवाहित जातक थोड़े सावधान रहें, आपके पास ऑफर रहेंगे लेकिन भविष्य में वे दूरगामी स्तिथि बनाते हुए दिखाई नहीं दे रहे है। अन्य मूलांक के लिए दिन सामान्य रहेगा।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। MNI इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Dausa by-election : जयपुर। दौसा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा ने भाजपा उम्मीदवार और…
Rajasthan News : उदयपुर। मेवाड़ राजघराने को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जी हां, हम बात…
Rajkumar Roat news : बासवाड़ा। राजकुमार रोत ने आदिवासियों को लेकर एक बड़ी मांग उठाई…
Vishvraj Singh Mewar News : उदयपुर। मेवाड़ राजघराने में शुरु हुई वर्चस्व की लड़ाई छिड़…
Phone Tapping Case : जयपुर। राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के चर्चित फोन टैपिंग मामले…
Constitution Day of India: संविधान दिवस पर कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ।…