Aaj Ka Panchang 14 May 2024: मंगलवार 14 मई 2024 को विक्रम संवत 2081, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी। कल ही गंगा सप्तमी भी रहेगी। सूर्योदय सुबह 5.40 बजे एवं सूर्यास्त सायं 7.07 बजे होगा। चंद्रोदय का समय 11.03 बजे एवं चंद्रास्त का समय 1.00 बजे होगा।
मंगलवार को दोपहर 1.05 बजे तक पुष्य नक्षत्र तथा बाद में अश्लेषा नक्षत्र रहेंगे। चंद्रमा पूरे दिन कर्क राशि में रहेगा। भगवान शिव का वास अगले दिन सुबह 4.19 बजे तक भोजन में एवं उसके बाद श्मशान में रहेगा। अग्निवास पूरे दिन रात पृथ्वी पर ही रहेगा। दिशा शूल उत्तर दिशा में रहेगा।
ज्योतिष से जुड़ी रोचक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 14 May 2024 Hindi: दैनिक राशिफल पढ़े और जानें कैसा रहेगा दिन
कल पुष्य नक्षत्र है, साथ ही पूरे दिन वृद्धि नामक शुभ योग भी रहेगा। दोपहर 11.56 बजे से 12.50 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। सुबह 6.14 बजे से 7.57 बजे तक अमृत काल रहेगा। सुबह 5.40 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक रवि योग रहेगा। दोपहर 1.05 बजे से अगले दिन सुबह 5.39 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। सुबह 10.42 बजे से दोपहर 2.04 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। रात्रि 11.04 बजे से 1.42 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। ये मुहूर्त सभी मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माने गए हैं।
सिर्फ 69 रुपए में घर के सभी वास्तु दोष दूर कीजिए
मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे से 5.26 बजे तक राहुकाल रहेगा। सुबह 9.01 बजे से 10.42 बजे तक यमगंड योग रहेगा। सुबह 8.21 बजे से 9.15 बजे तक एवं रात्रि 11.20 बजे से 12.02 बजे तक दूमुहूर्त रहेगा। कल भद्रा भी रहेगी जिसे शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना गया है। इन सभी अशुभ मुहूर्तों में समस्त प्रकार के मांगलिक कार्यों को करने की मनाही की गई है।
ज्योतिष में मंगलवार का दिन हनुमानजी की आराधना एवं उपासना के लिए सर्वोत्तम बताया गया है। इस दिन उनके अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा करने से भक्तों की समस्त सद्इच्छाएं पूर्ण होती हैं। यदि जन्मकुंडली में सूर्य, शनि, राहु, केतु सहित कोई भी अन्य ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो वह भी इनके ध्यान मात्र से ही सहज दूर हो जाता है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…