Aaj ka Wazifa 24 April 2024: इस्लाम एक ऐसा मजहब है जो साइंस की बुनियाद पर पूरी तरह से खरा उतरता है। वजीफा वो अमल है जिसे रोजाना मुस्लिम बंधु अपनी मु्श्किलात को दूर करने के लिए एक नियत फोर्मेट में करते हैं। पाक साफ होकर सच्चे दिल से अमल करें तो इंशाअल्लाह फायदा होगा। हम जो भी दुआ वजीफा या अमल बताएंगे उसे आपको पूरी शिद्दत से और यकीन के साथ करना है। तभी अल्लाह की ज़ात से मदद मिलेगी। आज का वजीफा में बुध के दिन 24 अप्रैल 2024 के दिन (Aaj ka Wazifa 24 April 2024) आपको या अल्लाहु या रहमान (Ya Allahu Ya Rahman Wazifa) का अमल करना है। इंशा अल्लाह वजीफे की वजह से अल्लाह तआला आपको बख्श देंगे। बेशक अल्लाह सबसे बड़ा रहमान और बहुत माफ करने वाला है। हमें भी अपनी दुआओं में शामिल रखें।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Wazifa 23 April 2024: आज का वजीफा, मंगल को ये अमल करें दौलत की बारिश होगी
आज का वजीफा बुध के दिन का अमल
(Aaj ka Wazifa 24 April 2024)
ये वजीफा आपको बुध के दिन (Aaj ka Wazifa 24 April 2024) फज्र की नमाज के बाद करना है। इससे आपके सारे गुनाह माफ कर दिए जाएंगे। वजीफे की वजह से अल्लाह रब्बुल इज्जत आपको बख्श देंगे। फरिश्ते आपके लिए दुआ ए मगफिरत करेंगे। नबी ए करीम की शफाअत आप पर वाजिब हो जाएगी। बस दिल में नीयत रखे कि अल्लाह हमें देख रहा है और वह हमारी शाह रग से भी करीब है।
1. वजीफे से पहले 3 बार दुरूद-ए-इब्राहिम पढ़ें।
2. 100 बार या अल्लाहु या रहमान (Ya Allahu Ya Rahman) पढ़ना है।
3. वजीफे के बाद फिर से 3 बार दुरूद-ए-इब्राहिम पढ़ें
या अल्लाहु या रहमान (Ya Allahu Ya Rahman) का मतलब क्या है?
अल्लाह के 99 नामों को अस्मा उल हुस्ना कहा जाता है। उन्हीं में से दो नाम हैं अल अल्लाह और अर रहमान, रहमान (Ya Rahman) का मतलब है बहुत ज्यादा दयालु और रहम करने वाला। अंग्रेजी में कहे तो The Beneficent, He who wills goodness and mercy for all His creatures. बेशक अल्लाह बड़ा माफ करने वाला और दयालु है। अरबी शब्द अल या अर को हिंदी में या से संबोधित करते हैं। वजीफा करते समय हमेशा दिल में यही नीयत रखे कि अल्लाह हमें देख और सुन रहा है। तभी वजीफा कारगर साबित होता है। अल्लाह की ज़ात पर मुकम्मल ऐतमाद ही हर अमल की बुनियादी जरूरत है।
यह भी पढ़ें : Daily Wazifa in Hindi: मां-बाप की लंबी उम्र के लिए वजीफा, बेटे बेटियां फौरन अमल करें!
दुरूद-ए-इब्राहिम हिंदी में (Durood Ibrahim In Hindi)
अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मदिन कमा सललेता अला इब्राहिम व अला आलि इब्राहिम इन्नका हमीदुम मजीद अल्लाहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारकता अला इब्राहिम व अला आलि इब्राहिम इन्नक हमीदुम मजीद।
हिंदी तर्जुमा (Durood Ibrahim In Hindi)
ऐ मेरे अल्लाह हजरत मुहम्मद और मुहम्मद के खानदान पर अपना फजल व करम फरमा, जैसे कि आपने इब्राहीम और इब्राहीम के खानदान पर अपना फजल व करम फ़रमाया बेशक आप काबिले तारीफ है, सबसे उम्दा है।
ऐ अल्लाह मुहम्मद और मुहम्मद के खानदान पर बरकत नाजिल फरमा जैसा कि आपने इब्राहीम और इब्राहीम के खानदान पर बरकत नाजिल किया | आप सबसे शानदार और तारीफ के लायक है।
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।