Aaj ki Hadees 26 April 2024 : नबी-ए-क़रीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की कही गई बातों को ही हदीस कहा जाता है। इस्लाम में कुरान शरीफ के बाद हदीस को ही महत्व दिया जाता है। सरवरे कायनात ने जो कह दिया वह होकर रहता है ऐसा मुसलमानों का ईमान है। आखिरी रसूल हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाद अब कोई नबी नहीं आयेगा। इस्लाम में शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन को बहुत महत्व दिया गया है। हम आपको जुम्मे के दिन आज की हदीस (Aaj ki Hadees 26 April 2024) बताने जा रहे हैं। ये हदीस जुम्मे की फजीलत पर आधारित है। इस्लाम में जुमे का दिन यानी शुक्रवार का दिन बड़ी ही बरकत और रहमत वाला बताया गया है। हम आपको रोजाना इसी तरह की हदीस से वाकिफ करवाते रहेंगे। रब हमें इसकी जजा अता फरमाएँ।
यह भी पढ़ें : Aaj ki Hadees 19 April 2024 : आज की हदीस, जुम्मे के दिन प्यारे नबी की प्यारी बातें जान लें
आज की हदीस, जुमे के दिन नबी का फरमान
(Aaj ki Hadees 26 April 2024)
अबू हुरैरा रज़िअल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि
“बेहतरीन दिन जिस पर सूरज तुलु हुआ जुम्मा (शुक्रवार) का दिन है, उसी दिन आदम अलैहिस्सलाम को पैदा किया गया, उसी दिन वह जन्नत मे दाखिल किये गये और उसी दिन वहां से निकाले गये और उसी दिन क़यामत क़ायम होगी।”
संदर्भ – सहीह बुखारी मुस्लिम, हदीस 854
जुम्मे को छोटी ईद भी कहा जाता है
(Jume ki Fazilat)
इस्लाम में जुम्मे के दिन की फजीलत काफी ज्यादा है। इसे सप्ताह के सातों दिनों का सरदार कहा जाता है। जुम्मे के दिन अल्लाह के रसूल पर दुरूद शरीफ पढ़ने से 80 साल के गुनाह माफ हो जाते हैं। अल्लाह हमें जुमे की नमाज बाजमात पढ़ने और जुम्मे के दिन का हक सही से अदा करने की तौफीक अता फरमाएँ। खासकर युवा मुस्लिमों के बीच में ये पोस्ट जमकर शेयर करें।
यह भी पढ़ें : इस्लाम में खड़े होकर पेशाब करना कैसा है, नौजवान मुस्लिम जान लें!
नोट (Disclaimer)
ये तमाम हदीस सहीह बुखारी मुस्लिम (Sahih Bukhari Muslim Hadith) से संदर्भ के तौर पर हिंदी में अनुवादित की गई है। हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। लेकिन अगर फिर भी हमसे कोई कमी पेशी गलती होती है तो अल्लाह के वास्ते हमें माफ करें।
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।