जयपुर। आज का राशिफल कई लोगों के लिए बेहद लाभदायक रहने वाला है, तो कई को जरा सावधान रहने की जरूरत है. आज कई राशियों वाले जातकों को खूल लाभ होने वाला है तो कई को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज का दिन यानि 16 मई 2023 किस राशि वाले जातक के लिए कैसा रहने वाला है.
फर्नीचर से फालतू सामान तक, घर में ऐसे सेट करें ये 5 चीजें, तुंरत दूर होगी नेगेटिविटी
मेष-
प्रभावपूर्ण व्यक्तित्व बना रहेगा. महत्पूर्ण वार्तालाप में प्रमुखता से शामिल हो सकते हैं. रिश्तों का ध्यान रखेंगे. मित्र संबंध बेहतर बनाए रखेंगे. सबको जोड़ने की कोशिश रखेंगे. त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी.
शुभ अंक : 1 7 और 9
शुभ रंग : ब्राइट रेड
वृष-
सामर्थ्य और सक्रियता में वृद्धि बनी रहेगी. विस्तार की संभावनाए बढ़ेंगी. नए स्त्रोत निर्मित होंगे. करियर कारोबार में फोकस रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. पेशेवरता बनी रहेगी. रुटीन संवरेगा. अवरोध दूर होंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे.
शुभ अंक : 6 7 और 9
शुभ रंग : खाकी
मिथुन-
सत्ता प्रशासन और प्रबंधन से तालमेल बेहतर होगा. लाभ वृद्धि व प्रभाव बढे़ेगा. उद्योग व्यापार में उछाल रहेगा. पैतृक विषयों को गति मिलेगी. इच्छित सफलता पाएंगे. कला कौशल संवार पर रहेंगे. वाणिज्य व्यापार पर फोकस रहेगा.
शुभ अंक : 1 5 और 7
शुभ रंग : अंजीर समान
मेष से मीन तक, इन सभी 12 राशियों वाले रहें सावधान, चंद्रग्रहण का होगा ऐसा इफेक्ट
कर्क-
मेहनत लगन और भाग्य की कृपा से उपलब्धियां बढ़ेंगी. करियर में अवसर बढ़ेंगे. कारोबार में तेजी आएगी. लाभकारी योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. आस्था आत्मविश्वास और मित्रों का साथ बना रहेगा.
शुभ अंक : 1 2 7 और 9
शुभ रंग : चेरी कलर
सिंह-
स्वास्थ्य के मामलों में सजग रहेंगे और व्यवस्था अनुपालन बना रहेगा. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. शोध गतिविधियों में रुचि बढ़ाएंगे. धैर्य अनुशासन बनाए रखें. आर्थिक विषयों में स्पष्टता रखें. कामकाज पर फोकस बढ़़ाएं. बड़प्पन से काम लेंगे.
शुभ अंक : 1 2 4 7 9
शुभ रंग : रक्तवर्ण
कन्या-
घर परिवार में सुख सौख्य और विनम्रता बनी रहेगी. भावुकता में नहीं आएंगे. साझेदारी और सामंजस्य बढ़ाएंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जीवनसाथी अपेक्षित प्रदर्शन करेगा. स्थायित्व को बल मिलेगा. कार्यां में सक्रियता लाएंगे.
शुभ अंक : 1 5 6 7
शुभ रंग : धूसर
वैशाख पूर्णिमा पर होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, बना दुर्लभ संयोग
तुला-
मेहनत के साथ स्मार्टनेस का योग बनाए रखें. सतर्कता और सजगता से सहज प्रदर्शन बनाए रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. खर्च एवं लेनदेन पर ध्यान देंगे. आस्था विश्वास बनाए रहेंगे. साझीदारी के प्रयास बल पाएंगे. सकारात्मक सोच से काम लेंगे.
शुभ अंक : 5 6 और 7
शुभ रंग : लाइट ब्राउन
वृश्चिक-
लक्ष्यों को समय पर पूरा करने की सोच बनाए रखेंगे. प्रतिस्पर्धा में रुचि लेंगे. कार्यगति बढ़ाकर रखेंगे. बौद्धिक प्रयास बेहतर होंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. आर्थिक मामले पक्ष में रहेंगे. करीबियों के साथ सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक : 1 7 और 9
शुभ रंग : चमकीला लाल
धनु-
सहजता और उत्साह से कार्य करेंगे. पारिवारिक विषयों पर फोकस रखेंगे. घर में हर्ष आनंद बढ़ेगा. परंपराएं निभाएंगे. भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें. निजी मामले पक्ष में बनेंगे. संबंधों में सकारात्मक बढ़ेगी.
शुभ अंक : 1 3 7 और 9
शुभ रंग : सिंदूरी
रसोई में छोटी सी गलती कर सकती है बर्बाद
मकर-
साहस से सारे कार्य बनाएंगे. संपर्क और पहल बढ़ाएंगे. बंधु बांधवों का सहयोग बढे़गा. संबंधों में शुभता का संचार रहेगा. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी. सबको साथ लेकर चलेंगे.
शुभ अंक : 7 8 और 9
शुभ रंग रस्ट कलर
कुंभ-
इच्छित भेंट और वस्तुओं की प्राप्ति होगी. घर परिवार में अनुपालन अनुशासन बनाए रखेंगे. अपनों में संवेदनशीलता बनी रहेगी. रक्त संबंधों में मजबूती आएगी. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी.
शुभ अंक : 1 7 और 8
शुभ रंग : सफेद चंदन
मीन-
नई कोशिशें गति लेंगी. सृजनात्मकता बढ़ाने में रुचि लेंगे. कार्य व्यापार में सुधार आएगा. संपर्क संवाद संवार पाएंगे. अनुबंधों के योग बनेंगे. नवाचार बनाए रखेंगे.
शुभ अंक : 1 3 और 9
शुभ रंग : पीच कलर