भारतीय ज्योतिष शास्त्र की तरह ही चीनी ज्योतिष शास्त्र भी है जिसें फेंग शुई कहा जाता है। आपको बता दें कि घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और नकारात्मकता को दूर करने के लिए फेंग शुई में कुछ खास उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से आप घर की नकारात्मकता को आसानी से दूर कर सकते हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा रहने पर आप खुश रहते हैं और आपके जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो आइए जानते हैं फेंश शुई के ये जरूरी और काम के टिप्स।
मेष से मीन तक, इन सभी 12 राशियों वाले रहें सावधान, चंद्रग्रहण का होगा ऐसा इफेक्ट
फर्नीचर रखने का सही तरीका
घर और ऑफिस दोनों जगह पर इस बात का ध्यान रखें जहां आपके बैठने का स्थान हो या फिर लेटने का स्थान हो, वहां से लेकर कमरे के दरवाजे तक आपकी नजर सीधी जानी चाहिए। यानी कि आपके जहां पर बैठने या लेटने का स्थान हो वहां से कमरे के दरवाजे तक कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि दरवाजे से होकर ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। ऐसे में रुकावट होने से आपके जीवन में भी रुकावटें पैदा होती हैं।
वैशाख पूर्णिमा पर होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, बना दुर्लभ संयोग
घर से दूर करें फालतू सामान
यदि घर में जरूरत से ज्यादा सामान है तो यह भी ची यानी कि पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को कम करता है। फेंग शुई में बताया गया है कि घर में सिर्फ उतना ही सामान रखें जो आपकी जरूरत का हो। अगर आपके घर में इतना सामान है जो कि आपके चलने फिरने के रास्ते में बाधा उत्पन्न करता है तो यह बहुत ही गलत माना जाता है। ऐसा होने पर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है और तनाव बढ़ता है। इसका सीधा असर आपके करियर और तरक्की पर पड़ता है।
रसोई में छोटी सी गलती कर सकती है बर्बाद
प्रवेश द्वार होना चाहिए खूबसूरत
फेंग शुई में घर के प्रवेश द्वार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इसके नियमों के अनुसार घर का प्रवेश द्वार एकदम साफ-सुथरा और व्यवस्थित होना चाहिए। बाहर से आते वक्त जब आप अपने घर में प्रवेश करें तो उसमें किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए। यानी कि दरवाजे के खुलने और बंद होने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। ताला खोलने और बंद करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। दरवाजे में किसी प्रकार की रुकावट या फिर आवाज आपके मन में फ्रस्टेशन पैदा करती है। घर के प्रवेश द्वार पर रोशनी भी पर्याप्त होनी चाहिए।
सूर्य, मंगल और शुक्र दिखाएंगे कमाल कहीं खुशियां तो कही मुश्किलों का रहेगा मौसम
घर में ऐसे रखें सोफा
फेंग शुई में ड्रॉइंग रूम को लेकर यह नियम बताया गया है कि यहां सोफा भूलकर भी इस प्रकार से न रखें कि इसके पीछे का हिस्सा कमरे की तरवाजे की तरफ हो। यानी कि बाहर से आने वाले लोगों को सोफे का पीछे का हिस्सा नहीं दिखना चाहिए। सोफे के सामने टेबल भी गोलाकार नहीं चौकोर यानी कि स्क्वायर शेप में होनी चाहिए। फेंग शुई में इस बात पर खास जोर दिया जाता है कि पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।
पीत वर्ण में करेंगी देवी दुखों का नाश
इन पौधों से लाएं गुडलक
वास्तु और फेंग शुई में लकी पौधों से गुड लक प्राप्त करने की बात बताई जाती है। आप कुछ इंडोर पौधे भी अपने घर के अंदर लगा सकते हैं। ये न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं बल्कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाते हैं। हालांकि घर के अंदर नुकीली पत्तियों वाले पौधों को भूलकर भी न लगाएं। हर में गोलाकार पत्तियों वाले पौधों को लगाना अच्छा माना जाता है। इनसे ऑक्सीजन का स्तर भी मेंटेन रहता है।