Holi Karj Mukti Upay Hindi: होली हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। रंगों से सरोबार होली पर भगवान विष्णु की विशेष आराधना की जाती है। ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखने वाले लोग होली के अवसर पर अपने व्यक्तिगत जीवन और परिवार की ख़ुशी के लिए ईश्वर से सुख-समृद्धि की कामना करते है। हिंदू धर्म शास्त्रों में विशेष त्योहारों पर कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की कुछ अहम समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्हीं में से एक है कर्ज मुक्ति। जी हां, कर्ज मुक्ति के लिए होली पर विशेष उपाय अथवा टोटके बताये गए है, जिन्हें आजमाने से आपकी परेशानी का छुटकारा हो सकता है। जानते है-
– जिस स्थान पर होलिका दहन किया जाना है, उस जगह पर एक छोटा-सा गड्ढा खोदकर उसमें तीन अभिमंत्रित गोमती चक्र तथा तीन कौड़ियां दबा देवें। इसके बाद मिट्टी में लाल गुलाल व हरा गुलाल मिलाकर उस गड्ढे को भर देवें। अब उसके ऊपर पीले गुलाल से कर्जदार का नाम लिख दें।
– इसके बाद जब होलिका को जलाया जाए, तो आप पान के पत्ते पर 3 बतासे, घी में डुबोया एक जोड़ा लौंग, तीन बड़ी इलायची, थोड़े-से काले तिल व गुड़ की एक डली रखें। साथ ही इस पर सिन्दूर छिड़ककर पान के पत्ते से ढंक देवें। इसके पश्चात 7 परिक्रमा लगावें।
यह भी पढ़े: Holi Totka in Hindi: लव लाइफ में भर जाएगा रोमांस! Holi 2024 पर करें ये 4 टोटके
– ध्यान रखें, परिक्रमा के दौरान हर बार ” ल्रीं ल्रीं फ्रीं फ्रीं अमुक कर्ज विनश्यते फट् स्वाहा ” मन्त्र का जप करते हुए एक-एक गोमती चक्र होलिका में डालते रहें। इस मंत्र में ‘अमुक’ की जगह पर आपको कर्जदार का नाम लेना है। परिक्रमा पूर्ण करने के बाद होली को प्रणाम करें और वापस आ जाएं।
– अब होलिका दहन के दूसरे इन यानी धुलेंडी के दिन, सबसे पहले जाकर तीन अगरबत्ती दिखाकर गड्ढे में से सामग्री को निकाल लेवें। साथ ही थोड़ी-सी गुलाल मिली हुई मिट्टी भी ले लें। इन सब को किसी नदी में जाकर प्रवाहित कर दें। कहा जाता है कि, इस उपाय को विधिवत करने से जल्द कर्ज मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़े: Holi Totka: होली के दिन आपके दुश्मनों को जलाकर राख कर देगा ये गुप्त मंत्रों का जाप
डिस्क्लेमर: उपरोक्त जानकारी धर्म-शास्त्रों/ ज्योतिष आचार्यों / पौराणिक कथा और कहानियों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित वेबसाइट के जरिये एक जगह एकत्र कर आप तक पहुंचाई गई है। तमाम उपाय अथवा टोटके की पूर्ण पुष्टि Morning News India नहीं करता है। आजमाने से पहले स्वविवेक से निर्णय लेवें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…