Janmkundali: किसी भी व्यक्ति की जन्मकुंडली के आधार पर जाना जा सकता है कि कौनसे ग्रह उसके लिए शुभ या अशुभ रहेंगे। परन्तु यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली ही न हो तो क्या होगा। वैदिक ज्योतिष में इसके लिए भी कुछ उपाय बताए गए हैं जिनके आधार पर आप बिना जन्मकुंडली या हाथ देखे भी किसी व्यक्ति के शुभ-अशुभ ग्रहों के बारे में जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: बड़ी से बड़ी समस्या की काट है यह एक उपाय, करते ही दिखेगा असर
ऐसे पता लगेगा, कौनसे ग्रह हैं अशुभ
- यदि किसी व्यक्ति के घर में हमेशा नल से पानी टपकता रहता हो या पानी की बर्बादी हो या पानी कम रहें तो उस व्यक्ति की जन्मकुंडली में चंद्रमा कमजोर या अशुभ होता है।
- जिन लोगों के अधिक मित्र नहीं होते और जो दूसरों के साथ घुलने-मिलने में सहज नहीं होते, उन लोगों का सूर्य कमजोर होता है।
- यदि किसी का काम में मन नहीं लगता, वह हमेशा ही निस्तेज, निराश और हताश रहता हो तो ऐसे व्यक्ति का मंगल ग्रह अशुभ फलदायी होता है।
- किसी व्यक्ति की बार-बार नौकरी छूट जाती हो या उसे काफी प्रयासों के बाद भी नौकरी नहीं मिलती तो ऐसे लोगों का बुध ग्रह कमजोर होता है।
- कोई व्यक्ति लगातार अपने बुजुर्गों की कमियां ढूंढता है, उनकी वजह से परेशान होता है तो उस व्यक्ति के भाग्य में गुरु निश्चित रूप से अशुभ फल दे रहा होता है।
- ऐसे लोग जिन्हें लगातार स्किन प्रॉबलम्स रहती हैं, दिखने में भद्दे या कुरुप दिखते हैं, उनके जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह अशुभ फल देने वाला माना गया है।
- यदि किसी व्यक्ति के अधीनस्थ (अथवा नौकर) लोग बार-बार नौकरी छोड़ देते हैं या लोग उसके साथ काम नहीं करना चाहते हैं तो उस व्यक्ति की होरोस्कोप में शनि अशुभ फल देता है।
- कोई व्यक्ति धर्म-कर्म से दूर रहता हो, जिसका चरित्र खराब हो, ज्योतिष के अनुसार उसका केतु ग्रह अशुभ अवस्था में होता है।
- यदि कोई व्यक्ति जो आदतन झूठ बोलता है, अपने स्वार्थ के लिए दूसरों के इमोशंस और लाइफ के साथ भी खेल जाता है, ऐसे लोगों का राहु खराब रहता है।
ज्योतिष से जुड़ी रोचक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।