Kharmas 2024: इस माह 13 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा और विवाह आदि शुभ कार्य पुनः आरंभ हो जाएंगे। गत माह 14 को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग गया था जिसके बाद सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई थी।
क्या होता है खरमास
वैदिक पंचांग के अनुसार जब सूर्य मीन राशि में गोचर करता है तो उस अवधि को खरमास कहा जाता है। इस समय को अशुभ मानकर समस्त प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। यही कारण है कि इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, विद्यारंभ आदि कार्य नहीं किए जाते। यद्यपि इस समयकाल में धर्म कर्म से जुड़े अनुष्ठान किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jyotish Ke Upay: इस उपाय से दूर होगा बड़े से बड़ा रोग, आप भी आजमाएं
अप्रैल में विवाह के लिए हैं 10 मुहूर्त
13 अप्रैल को खरमास समाप्त होते ही विवाह आदि शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी और 18 अप्रैल से विवाह के 10 शुभ मुहूर्त भी बनेंगे। पंचांग की गणना के अनुसार इस माह 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 और 28 अप्रैल की तिथि को विवाह के लिए अच्छे मुहूर्त हैं।
मई-जून में गुरु, शुक्र के डूबने से नहीं होंगे विवाह
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उरुक्रम शर्मा कहते हैं कि 23 अप्रैल 2024 को शुक्र ग्रह अस्त होगा जो 29 जून तक अस्त रहेगा। इसी प्रकार 6 मई से गुरु भी अस्त होगा और 2 जून को उदय होगा। गुरु और शुक्र के अस्त होने के कारण मई और जून में विवाह नहीं हो पाएंगे। इसके बाद विवाह के लिए जुलाई तक का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Panchak 2024: मई की शुरुआत में ही बना महाअशुभ संयोग, भूल से भी न करें ये कार्य
यद्यपि 10 मई को अक्षय तृतीया (आखा तीज) होने से इस दिन अबूझ सावा या अबूझ मुहूर्त भी रहेगा। उस दिन बिना कोई मुहूर्त देखे विवाह किए जा सकते हैं। जुलाई माह में कुल 8 विवाह मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद अक्टूबर (6 दिन), नवंबर (9 दिन) तथा दिसंबर (10 दिन) में विवाह हो सकेंगे।