Mohini Ekadashi Muhurat & Upay: वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस बार 19 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी आ रही है। इस एकादशी को मोहिनी एकादशी भी कहा जाता है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार धारण कर राक्षसों को अमृतपान करने से रोका था। इसलिए इस एकादशी का विशेष महत्व है।
हिंदू पौराणिक कथाओं में समुद्र मंथन की कथा बताई गई है। प्राचीन समय में देवताओं और दानवों ने मिलकर समुद्र मंथन किया था जिसमें सबसे पहले कालकूट नाम का महाप्रलयंकर विष निकला था। इस विष को भगवान शिव ने अपने कंठ में धारण किया। विष के बाद इसमें कई अमूल्य रत्न निकलें जिन्हें देवताओं और दानवों में बांटा गया। अंत में अमृत निकला।
यह भी पढ़ें: तुलसी के पास भूलकर भी नहीं रखें ये 4 चीजें, सबकुछ हो जाएगा बर्बाद
अमृत पीने से अमरता और अतुलनीय शक्ति प्राप्त होती है। यही कारण है कि देवता और दानव दोनों ही अमृत का पान करना चाहते थे। यदि दानव ऐसा कर लेते तो वे सदा के लिए अमर हो जाते और संसार में त्राहि मचा देते। ऐसे में भगवान विष्णु ने मोहिनी नामक एक सुंदर अप्सरा का रूप धारण किया। उन्होंने चतुराई से देवताओं को अमृत पान कराया और राक्षसों को इससे वंचित कर दिया। माना जाता है कि उनका यह अवतार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही हुआ था। इसीलिए इस एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है।
इस बार मोहिनी एकादशी पर द्विपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग सहित कई शुभ योग बन रहे हैं जो सभी शुभ कार्यों के लिए अतिउत्तम बताए गए हैं। इनके साथ ही एकादशी पर रात्रि 8.33 बजे से 10.20 बजे तक अमृतकाल योग और दोपहर 11.56 बजे से 12.51 बजे तक अभिजित मुहूर्त भी बन रहे हैं। ये सभी योग किसी भी नए मांगलिक कार्य को आरंभ करने के लिए सर्वोत्तम माने गए हैं। आप भी इन मुहूर्तों में भगवान की पूजा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक रात में सीख सकते हैं बागेश्वर धाम जैसे पर्चा बनाने की विद्या, यह रहा मंत्र
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें एकादशी पर किया जाए तो जीवन में आने वाले सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। इस बार एकादशी रविवार को आने के कारण सूर्य की उपासना के लिए भी उत्तम अवसर बन रहा है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…