Nautapa Kab Lagega 2024 : नौतपा ये शब्द आप हर साल मई के महीने में सुनते आए हैं। सूर्य का प्रचंड रूप इन नौ दिनों में दिखता है। मई के महीने के 9 दिन तापमान सबसे अधिक होगा और उस अवधि को ज्योतिष में नौतपा कहा जाता है। नौतपा का आरंभ इस साल 2024 में मई महीने के आखिर में होने जा रहा है। इस दौरान सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी इस वक्त सबसे कम हो जाएगी। तो चलिए हम आपको नौतपा की सही तारीख (Nautapa Kab Lagega 2024) बता देते हैं।
यह भी पढ़ें : 14 May 2024 मंगलवार को ऐसा रहेगा पंचांग, जानें आज के दिन शुभ-अशुभ समय, मुहूर्त और राहुकाल
नौतपा यानी कि सूर्य जब नौ दिनों तक सर्वोच्च ताप में हों। इन नौ दिनों तक मौसम का मिजाज काफी तल्ख होता है। गर्मी चरम पर होती है। यही वजह है कि इन नौ दिनों को नौतपा (Nautapa 2024) के नाम से जाना जाता है। इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा। इस दिन सूर्य सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 2 जून की सुबह तक रहेगा।
नौतपा को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण कहता है कि इस दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं। इसके चलते पृथ्वी पर तापमान बढ़ जाता है। नौतपा (Nautapa 2024) के दौरान अधिक गर्मी के चलते मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है और समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं और इससे अच्छी बारिश होती है। यानी नौतपा होना जरूरी है।
ज्योतिष, मौसम और नक्षत्रों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण काल 14 दिनों का है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इस बार नौतपा (Nautapa 25 May-2 June 2024) के शुरुआती छह दिनों में गर्मी के साथ ही उमस भी खूब होगी। वहीं जब नौतपा समापन की ओर होगा तब अंतिम के तीन दिन हवाएं तेज चलेंगी। कहीं-कहीं मध्यम बारिश के भी आसार हैं तो कहीं बौछारे भी पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 May 2024 Hindi: दैनिक राशिफल पढ़े और जानें कैसा रहेगा दिन
नौतपा के दौरान सूर्य देवता (Nautapa Sury Dev Pooja) अपने प्रचंड रूप में होते हैं इसलिए इस वक्त सभी को सूर्य की आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके परिवार के सभी लोग इस भारी गर्मी के दौरान भी स्वस्थ रहते हैं। सूर्य भगवान से जुड़े उपाय करने से आपको लाभ होता है और सुख समृद्धि बढ़ती है। इस दौरान जल, दही, दूध, नारियल पानी और ठंडे पदार्थों का सेवन करना चाहिए और साथ ही इन वस्तुओं का दान भी करते रहे।
Dausa by-election : जयपुर। दौसा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा ने भाजपा उम्मीदवार और…
Rajasthan News : उदयपुर। मेवाड़ राजघराने को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जी हां, हम बात…
Rajkumar Roat news : बासवाड़ा। राजकुमार रोत ने आदिवासियों को लेकर एक बड़ी मांग उठाई…
Vishvraj Singh Mewar News : उदयपुर। मेवाड़ राजघराने में शुरु हुई वर्चस्व की लड़ाई छिड़…
Phone Tapping Case : जयपुर। राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के चर्चित फोन टैपिंग मामले…
Constitution Day of India: संविधान दिवस पर कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ।…